भांजे ने मामा को चाकू मारा, घायल

उज्जैन। माकड़ौन थाना क्षेत्र के ग्राम चाकिया में खेत से निकलने की बात पर एक शख्स के साथ उसके ही भांजे और उसके अंकल ने मारपीट की। घायल का चरक अस्पताल में इलाज चल रहा है। घायल का नाम कमल पिता चंदर सिंह (55 निवासी ग्राम चाकिया है। उसने बताया कि उसका और बहादुरखेड़ा निवासी उसके भांजे के अंकल प्रहलाद सिंह का खेत पास-पास में है। खेत से निकलने की बात पर कमल सिंह के साथ शनिवार को भांजे और उसके अंकल प्रहलाद सिंह ने मारपीट करते हुए चाकू मार दिया। उसे चरक अस्पताल में भर्ती करवाया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
बड़े भाई ने गाली दी तो छोटे भाई ने अपने ही हाथ पर किए ब्लेड से वार
शराब के नशे में था, चरक अस्पताल में भर्ती
उज्जैन। हीरामिल की चाल में रहने वाले युवक ने अपने ही हाथ पर ब्लेड मारकर खुद को घायल कर लिया। वह बड़े भाई के गाली देने से नाराज था। उसे चरक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
घायल का नाम दीपक पिता किशोर टाटावत (30) निवासी हीरामिल की चाल है। वह पुताई का काम करता है। दीपक ने बताया कि चार-पांच दिन पहले ही वह चाकूबाजी के मामले में समझौता होने के बाद वह जेल से छूटकर आया है। समझौता करने के एवज में सामने वाला 10 हजार रुपए मांग रहा है और घर के चक्कर भी लगा रहा है। इसी से नाराज होकर बड़े भाई सूरज ने उसे गाली थी जिसके बाद नशे में उसने अपने ही हाथ को ब्लेड से कई वार कर काट लिया। चरक अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।
दचका लगने से पहिए में आया बच्चे का पैर, दोस्त को भी लगी चोट
उज्जैन। नीलगंगा क्षेत्र में बाइक से अपने दोस्त के साथ सामान ले जा रहा 14 साल के बच्चे का पैर सडक़ पर दचका लगने से बाइक के पहिए में आ गया जिससे वह घायल हो गया। घायल का नाम वीर पिता संदीप पछैया निवासी श्रीराम नगर, शास्त्रीनगर के समीप है। वह कक्षा नौवीं का छात्र है। उसने बताया कि वह मूलत: इंदौर का रहने वाला है काम की तलाश में मामा मनीष परमार के साथ उज्जैन में रह रहा था। रविवार को वह दोस्त अभिषेक के साथ बाइक से कुछ सामान लेने जा रहा था तभी सडक़ पर दचका लगा जिससे उछलने के कारण उसका पैर बाइक में आ गया और दोस्त अभिषेक को भी चोट लगी। वीर का चरक अस्पताल में इलाज चल रहा है।
दादा-पोते की बाइक के सामने आया कुत्ता, दोनों घायल
वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बन रहे स्ट्रीट डॉग
उज्जैन। स्ट्रीट डॉग्स का आतंक बढ़ता रहा है। अमूमन डॉग बाइट के केस में अस्पताल में आते हैं लेकिन शनिवार को नुक्ते के कार्यक्रम में बाइक से जा रहे दादा-पोता अचानक कुत्ता सामने आने के कारण अस्पताल पहुंच गए। उन्हें चरक अस्पताल में भर्ती किया गया है। जानकारी के मुताबिक आत्माराम पिता देवीलाल प्रजापत (७०) निवासी घट्टिया अपने पोते विशाल पिता रमेशचंद्र प्रजापत (30) के साथ बाइक से नुक्ते के कार्यक्रम में जा रहे थे।
दोनों जगोटी रोड पर पहुंचे थे तभी अचानक बाइक के सामने कुत्ता आ गया जिससे दादा-पोते नीचे गिरकर घायल हो गए। इसमें विशाल को सिर और चेहरे पर काफी चोट लगी और दादा आत्माराम भी घायल हो गए जिन्हें तत्काल चरक अस्पताल में भर्ती करवाया है। आवारा कुत्ते लोगों और वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बन रहे हैं।