अशांत मन शांत करने के लिए ओम नम: शिवाय मंत्र का जाप रामबाण

उज्जैन। अशांत मन को शांत करने के लिए ओम नम: शिवाय मंत्र का जाप रामबाण औषधि है। यह बात रामेश्वरदास महाराज ने सांई मंदिर अलखधाननगर में संत सत्कार समिति द्वारा सावन के चौथे सोमवार को आयोजित ओम नम: शिवाय मंत्र जाप अनुष्ठान कही। संस्था संरक्षक प्रकाश चित्तौड़ा एवं अध्यक्ष श्याम माहेश्वरी ने बताया कि संस्था सदस्य फूलसिंह जौहरी के सहयोग से किए गए इस अनुष्ठान में उपस्थित श्रद्धालुओं ने सवा लाख मंत्रों का जाप किया। लक्ष्मीनारायण अग्रवाल, ओमप्रकाश गुप्ता, चिंतामण राठौड़, खेमजी भाई चंदन, चंद्रशेखर माहेश्वरी, प्रकाश काबरा, उमेश गुप्ता, कैलाश पाटीदार, दिनेश महाजन, महेश ज्ञानी, प्रदीप तिवारी, ओमप्रकाश गर्ग, कैलाश मुड़दा, दुर्गेश विजयवर्गीय, भूषण खुल्लर आदि मौजूद थे। संचालन संस्था सचिव भगवान शर्मा ने किया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
वल्लभ वैष्णव मंडल के 125 सदस्यों ने किया गिरिराज अभिषेक
उज्जैन। श्री वल्लभ वैष्णव मंडल, युवा मंडल एवं महिला मंडल ने संस्थापक वि_ल नागर के नेतृत्व में गिरिराज यात्रा सिरपोई का आयोजन किया। लगभग 125 वैष्णव यात्रा में शािमलए हुए। संरक्षक श्याम माहेश्वरी, रमेश चतुर्वेदी, आनंद पुरोहित, जयेश श्रॉफ ने हरी झंडी दिखाकर बस को यात्रा के लिए रवाना किया। वापसी में बगलामुखी माताजी नलखेड़ा, श्रीनाथजी धाम नलखेड़ा, आगर के बैजनाथ दर्शन लाभ भी लिया।