अब राजस्थान के श्रद्धालुओं के सिर चढ़ी भांग, फिर पहुंच गए अस्पताल

सीकर से 4 दोस्त आए थे भगवान महाकाल के दर्शन करने
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। भगवान महाकाल के दर्शन करने आए राजस्थान के चार श्रद्धालु बुधवार रात भांग पीकर अस्पताल पहुंच गए। उन्होंने प्रसाद समझकर भांग पी ली थी, जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ी और लोगों ने उन्हें चरक अस्पताल भिजवाया। फिलहाल उनकी हालत में सुधार है।
दरअसल, राजस्थान के सीकर के रहने वाले भाविन पिता भगत सिंह अपने दोस्त अजय पिता विजय सिंह, भूपेंद्र पिता विजय सिंह और राकेश सिंह के साथ महाकाल दर्शन करने बुधवार को उज्जैन आए थे। दर्शन करने के बाद चारों घूम रहे थे। इसी दौरान उन्होंने प्रसाद समझकर भांग पी ली जिसके बाद उसका नशा उनके सिर चढ़ गया। कुछ देर अजीब हरकतें करने के बाद सभी की तबीयत बिगड़ गई जिसके बाद उन चारों दोस्तों को वहां मौजूद लोगों ने चरक अस्पताल पहुंचाया। गुरुवार सुबह उनकी हालत में सुधार था। भाविन ने बताया कि पहली बार हमने प्रसाद समझकर भांग पी थी। पता नहीं था ऐसी हालत हो जाएगी।गौरतलब है कि अब तक अधिकतर महाराष्ट्र के श्रद्धालुओं के ही भांग पीने के मामले अस्पताल पहुंचते थे।