सप्ताह में तीन दिन चलेगी हेरिटेज ट्रेन

उज्जैन। पातालपानी-कालाकुंड के बीच चलने वाली हेरिटेज ट्रेन स्वतंत्रता दिवस से सप्ताह में तीन दिन चलेगी। अभी यह ट्रेन शनिवार-रविवार को पातालपानी से शुरू होती है और कालाकुंड तक जाती है। अब यह शुक्रवार-शनिवार और रविवार को चलेगी। पीआरओ खेमराज मीना ने बताया कि ट्रेन के फेरे बढऩे का फायदा पर्यटकों को होगा और वह हसीन वादियों का लुत्फ उठा सकेंगे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
Advertisement
उज्जैन-रतलाम रेलवे ट्रैक का ओएचई अपग्रेड
उज्जैन। उज्जैन-रतलाम के बीच ट्रेनों की बेहतरीन रफ्तार के लिए खाचरौद-नागदा डबललाइन के बीच ओएचई को अपग्रेड किया गया है। मिशन रफ्तार के तहत नागदा ट्रैक्शन सब स्टेशन बनाया गया है। मौजूदा ओएचई सिस्टम के अपग्रेडेशन होने से इस सेक्शन में ट्रेनों की गति १३० से बढक़र १६० किलोमीटर प्रतिघंटा हो जाएगी।
Advertisement