नर्मदा का वॉल्व खुला, 24 घंटे बाद भी नहीं आया पानी

128 एमसीएफटी के निम्न स्तर पर गंभीर डेम का लेवल
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। गंभीर डेम में जमा पानी खत्म होने के बाद नर्मदा का पानी भेजने के लिए इंदौर में नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण (एनवीडीए) ने वॉल्व तो खोल दिया है लेकिन 24 घंटे बाद भी पानी उज्जैन तक नहीं पहुंच सका है। नए इंटेकवेल पर भी इसका इंतजार किया जा रहा।

गंभीर डेम में अब केवल 128 एमसीएफटी पानी बचा है। शनिवार को यह लेवल 120 एमसीएफटी तक पहुंचने की आशंका है। चैनल कटिंग का पानी भी डेम के इंटेकवेल तक आ नहीं सका है। पीएचई के अधिकारियों के अनुसार करीब 50 एमसीएफटी पानी के बाद डेम का बड़ा पंप काम करना बंद कर देगा। इसके बाद छोटे पंप पानी लिफ्ट लिया जा सकेगा। नर्मदा का पानी उज्जैन के लिए गुरुवार सुबह 9 बजे ही चालू कर दिया गया है, लेकिन नर्मदा का पानी शुक्रवार सुबह 11 बजे तक भी उज्जैन नहीं आ सका। शुक्रवार सुबह से गंभीर डेम के पास बने जल निगम के नए इंटेकवेल में नर्मदा के पानी का इंतजार किया जाता रहा।









