ड्राइवर ने फांसी लगाई, सुसाइड नोट में तीन महिलाओं के नाम

उज्जैन। नीलगंगा थाना क्षेत्र के कवेलू कारखाना में रहने वाले ड्राइवर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक ने सुसाइड नोट भी छोड़ा है। मृतक का नाम कमल पिता हरनाथ सिंह बनेले (47) निवासी कवेलू कारखाना है जो ड्राइवर था। उसके भांजे राहुल ने बताया कि शुक्रवार दोपहर करीब 3.30 बजे उन्होंने घर में फांसी लगा ली।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
Advertisement
घटना के वक्त घर पर कोई नहीं था। परिजन उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने सुसाइड नोट भी छोड़ा है लेकिन उसमें क्या लिखा है, इसकी जानकारी नहीं है। परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं। शनिवार सुबह पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। सूत्रों के मुताबिक सुसाइड नोट में तीन महिलाओं के नाम है, अब यह कौन है, पुलिस इसकी जांच कर रही है।
Advertisement