आठ साल से फरार स्थायी वारंटी गिरफ्तार, जेल भेजा

उज्जैन। पुराने अपराधों एवं फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिए चिमनगंज मंडी थाना पुलिस ने अभियान चलाया है। इसी कड़ी में शुक्रवार को टीआई गजेंद्र पचोरिया के निर्देशन में पुलिस टीम ने लंबे समय से फरार स्थायी वारंटी भोला पिता घनश्याम बैरागी निवासी ग्राम शंकरपुर (पंवासा) को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है। इसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया जहां से उसे केंद्रीय जेल भैरवगढ़ भेज दिया गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
पुलिस ने बताया कि उक्त वारंटी के खिलाफ चिमनगंज मंडी थाने में वर्ष 2017 से दर्ज प्रकरण में स्थायी वारंट जारी हुआ था जिसके बाद से वह लगातार फरारी काट रहा था। पुलिस लगातार उसे तलाश कर रही थी लेकिन वह बचने के लिए बार-बार ठिकाने बदल रहा था। शुक्रवार को मुखबिर की पुख्ता सूचना पर पुलिस ने वारंटी भोला को धरदबोचा। इसमें उप निरीक्षक रुक्मणी अहिरवार, आरक्षक सुरेंद्र, शैलेंद्र सिंह धाकड़, देवेंद्र, अविनाश भारद्वाज और सैनिक चंदन, आरक्षक की विशेष भूमिका रही।
अपराधों की सूचना हमें दे
पुलिस ने जनता से अपील की कि आपके आसपास होने वाली किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधियों, फरार या वारंटी व्यक्तियों की सूचना तत्काल अपने नजदीकी थाना पुलिस या डायल-100/112 पर दें। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।
दुकानों के आड़ में बैठा था तस्कर जहरीली शराब के साथ पकड़ाया
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। खाराकुआं थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जहरीली शराब के साथ तस्कर को पकड़ा है जो डाबरी पीठा स्थित कॉम्प्लेक्स में बंद पड़ी दुकानों की आड़ में बैठा था। वह शराब बेच पाता उससे पहले ही घेराबंदी पुलिस ने उसे अपनी गिरफ्त में ले लिया।
पुलिस के मुताबिक मुखबिर ने सूचना दी थी कि एक व्यक्ति डाबरी पीठा स्थित कॉम्प्लेक्स में कच्ची शराब बेचने के लिए आने वाला है। इस पर पुलिस टीम बताए गए स्थान पर पहुंची तो कॉम्प्लेक्स की बंद पड़ी दुकानों की आड़ में एक शख्स प्लास्टिक की केन लिए बैठा था। पुलिस ने उसे घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ में उसने अपना नाम सिकंदर पिता अब्दुल वहीद (38) निवासी मदीना कॉलोनी, जूना सोमवारिया बताया। उसके पास से हाथ भट्टी की ५ लीटर कच्ची शराब जब्त की गई। पुलिस ने जब उसे सूंघा तो जहरीली गंध आ रही थी और हाथों पर रगडऩे पर जलन हो रही थी। इसके बाद शराब जब्त कर सिकंदर को गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज किया गया।
कार से ले जा रहे थे शराब आबकारी ने पकड़े दो तस्कर
उज्जैन। शहर में शराबबंदी के बाद भी कार में अवैध रूप से शराब भरकर ले जा रहे दो तस्करों को आबकारी विभाग ने पकड़ा। उसके पास 10 पेटी में 500 क्वार्टर प्लेन देशी शराब (कुल 90 बल्क लीटर) और कार जब्त कर प्रकरण दर्ज किया गया।
प्रभारी सहायक आबकारी आयुक्त निधि जैन ने बताया कलेक्टर रौशन कुमार सिंह के निर्देश पर जिले में विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आबकारी नियंत्रण कक्ष प्रभारी मुकेश रणदा के नेतृत्व में शुक्रवार को नागझिरी क्षेत्र के ग्राम हरियाखेड़ी में यह कार्रवाई की गई। आरोपियों के नाम रोहित पिता दिनेश चौधरी एवं चेतन पिता कैलाश खाती निवासी इंदौर है। आबकारी उपनिरीक्षक प्रतीक गुप्ता ने इसकी वीडियोग्राफी भी की। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है जिसमें आगे और भी गिरफ्तारी हो सकती है। आपको बता दें कि वर्ष 2025-26 में नगर निगम सीमा क्षेत्र की 17 शराब दुकानें बंद करने के बाद आबकारी विभाग अवैध शराब के परिवहन पर लगातार नजर बनाए हुए है।