Advertisement

मानसून में हेयर मास्क बनाते समय भूलकर भी न करें इन 3 इंग्रीडिएंट्स का इस्तेमाल

बारिश के मौसम में आपके बाल अधिक देखभाल मांगते हैं। बारिश की बूंदे जब सीधे हमारे बालों व स्कैल्प के संपर्क में आती है तो इससे बालों में चिपचिपापन, उलझन व डैंड्रफ आदि की शिकायत शुरू हो जाती है। ऐसे में बालों की केयर करने के लिए हम सभी घरेलू उपाय खोजते हैं और तरह-तरह के हेयर मास्क बनाने लग जाते हैं। यकीनन बालों को पैम्पर करने के लिए घर पर मास्क बनाना एक अच्छा आइडिया है। लेकिन इस मास्क को बनाते समय आप किन इंग्रीडिएंट्स का इस्तेमाल करते हैं, यह भी बहुत अधिक मायने रखता है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

चूंकि मानसून में हवा में नमी ज्यादा होती है, जिससे स्कैल्प पहले से ही सेंसिटिव हो जाता है। ऐसे में कई बार जो चीजें नॉर्मल दिनों में अच्छी होती हैं, वही इस मौसम में बालों के लिए गलत साबित होती हैं। गलत इंग्रीडिएंट्स का चयन करने से बालों में रूखापन व फंगल इंफेक्शन आदि की शिकायत हो सकती है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही इंग्रीडिएंट्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपको मानसून में हेयर मास्क बनाते समय इस्तेमाल करने से बचना चाहिए।

बालों में दही लगाना
अगर बारिश में आप दही को अपने हेयर मास्क में शामिल कर रही हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि वह बहुत खट्टा या फ्रिज से निकला ठंडा ना हो। बहुत खट्टा या ठंडा दही लगाने से स्कैल्प में डैंड्रफ बढ़ सकता है और सर्दी-जुकाम भी हो सकता है। साथ ही, बहुत ज्यादा मात्रा में दही लगाने से बाल चिपचिपे हो जाते हैं जो बारिश के मौसम में और परेशान कर सकता है। इसलिए, हमेशा ताजा और रूम टेम्परेचर वाला दही लगाओ और स्कैल्प पर बहुत ज्यादा दही लगाने से बचें।

Advertisement

जरूरत से ज्यादा एलोवेरा जेल
यूं तो एलोवेरा को स्किन और बालों दोनों के लिए काफी अच्छा माना जाता है। हालांकि, बारिश के नमी वाले मौसम में ज्यादा लगाने से स्कैल्प में खुजली या बिल्डअप हो सकता है। खासकर अगर आप मार्केट वाला जेल इस्तेमाल कर रही हैं तो इसमें मौजूद कैमिकल्स आपको परेशान कर सकते हैं। इसलिए, हमेशा घर के प्लांट का बिल्कुल नेचुरल वाला एलोवेरा ही यूज करना चाहिए। साथ ही, इसकी मात्रा का भी खास ख्याल रखें।

कैस्टर ऑयल
बारिश के दिनों में बालों में कैस्टर ऑयल लगाना बहुत अच्छा नहीं माना जाता है। दरअसल, कैस्टर ऑयल बहुत गाढ़ा और चिपचिपा होता है, जिसे मानसून में धोना बहुत मुश्किल हो जाता है। ऐसे में स्कैल्प पर अवशेष रह जाते हैं जो फंगल इंफेक्शन और खुजली को बढ़ावा देते हैं। बेहतर होगा कि मानसून के दिनों में आप कैस्टर ऑयल की जगह नारियल या बादाम का तेल यूज करो, जो आसानी से वॉश हो जाए।

Advertisement

Related Articles