30 मीटर नीचे उतरकर देखा कान्ह डक्ट निर्माण का काम, मंत्रियों ने श्रमिकों को मिठाई भी खिलाई

उज्जैन। कान्ह डक्ट परियोजना के कामकाज का हाल जानने गए मंत्री, विधायक व अधिकारियों ने 30 मीटर नीचे टनल में उतरकर कामकाज देखा। मंत्रिगण ने मजदूरों को अपने हाथों से मिठाई खिलाकर उनका मुंह मीठा कराया। उनसे कहा कि अगर कोई परेशानी हो तो बताएं। शुक्रवार को 30 मीटर नीचे बन रही टनल को देखने के लिए प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, विधायक सतीश मालवीय और अन्य अतिथिगण भी टनल में उतरे और टनल के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया, टनल से बाहर निकलने के बाद मंत्री गणों ने भारत माता की जय के नारे भी लगाए और कहा की यह ऐसी अद्भुत परियोजना है जिससे मां क्षिप्रा निर्मल और स्वच्छ होकर बहेगी। कलेक्टर रौशन कुमार सिंह भी साथ थे। जल संसाधन मंत्री ने कहा कि कान्ह डक्ट जैसी अद्भुत परियोजना उज्जैन में एक नई मिसाल कायम करेगी। स्वच्छता अभियान के अंतर्गत नदी स्वच्छता अभियान के नए मापदंड हम स्थापित करने जा
रहे हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
घाट बनने के बाद 24 घंटे में 5 करोड़ श्रद्धालु कर सकेंगे स्नान
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने गुरुवार को भोपाल में आयोजित जल संसाधन विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान शिप्रा शुद्धिकरण,नदी एवं जल निकायों के विकास और घाट निर्माण कार्यों की भी समीक्षा की गई। बैठक के दौरान बताया गया कि वर्तमान में शिप्रा पर लगभग 30 किलोमीटर लंबाई में घाट निर्माण का कार्य किया जा रहा है। यह सभी कार्य समय सीमा में पूर्ण करने का लक्ष्य है। घाटों के निर्माण से सिंहस्थ के दौरान एक दिन में लगभग 05 करोड़ श्रद्धालु स्नान का पुण्य प्राप्त कर सकेंगे।
शिप्रा को स्वच्छ-निर्मल रखने में महत्वपूर्ण है योजना
सिंहस्थ 2028 के आयोजन के दौरान क्षिप्रा नदी को निर्मल अविरल एवं निरंतर प्रवाहमान बनाने के लिए सेवरखेडी सिलारखेडी मध्यम सिंचाई परियोजना के अन्तर्गत लगभग 614.53 करोड रुपए की लागत राशि से कार्य किया जा रहा है। इस परियोजना के तहत जिले के ग्राम सेवरखेड़ी में क्षिप्रा नदी पर बैराज का निर्माण कर पम्पिंग के माध्यम से सिलारखेडी जलाशय में जल एकत्रित कर आवश्यकता अनुसार क्षिप्रा नदी में प्रवाहित किया जायेगा।
919.94 करोड़ की है कान्ह डायवर्शन योजना
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में शिप्रा जल स्वच्छ रखने के लिए कान्ह नदी पर डायवर्शन क्लोज डक्ट परियोजना पर काम चल रहा है। जिसकी लागत राशि लगभग 919.94 करोड़ रुपए है। परियोजना के अंतर्गत कान्ह नदी के दूषित जल को 18.5 किलोमीटर कट/कवर एवं 12 किलोमीटर टनल निर्माण कर उज्जैन शहर की सीमा के बाहर प्रवाहित किया जाएगा।