पार्टी से पहले पार्लर जाना है मुश्किल? तो अपनाएं ये घरेलू नुक्सा

किसी भी पार्टी या फंक्शन से पहले हर महिला चाहती है कि उसका चेहरा ग्लो करे, लेकिन हर बार पार्लर जाना संभव नहीं होता. ऐसे में अगर घर बैठे सिर्फ किचन की दो चीजों से ही हफ्तेभर टिकने वाला निखार मिल जाए, एक ऐसा घरेलू नुस्खा बताया है, जो आपके चेहरे को पार्लर से भी ज्यादा फ्रेश और ग्लोइंग बना सकता है.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
नुस्खे की सामग्री
- बादाम.
- दही.
कैसे बनाएं फेस पैक?
बादाम को सिलबट्टे पर पानी की मदद से बारीक कूट लें.
इस पेस्ट में 1 चम्मच दही मिलाएं.
पैक को चेहरे पर लगाकर 15 मिनट तक छोड़ दें.
फिर ठंडे पानी से धो लें.
असर हफ्तेभर तक चेहरे पर दिखेगा.
बादाम के फायदे
विटामिन E और हेल्दी फैटी एसिड से भरपूर.
स्किन को गहराई से पोषण देता है.
ड्राईनेस कम करता है.
झुर्रियों और फाइन लाइन्स को कम करता है.
दही के फायदे
लैक्टिक एसिड से स्किन को नेचुरली एक्सफोलिएट करता है.
डेड स्किन हटाकर चेहरा फ्रेश बनाता है.
टैनिंग कम करता है और ठंडक पहुंचाता है.
स्किन पर नेचुरल ग्लो लाता है.










