Advertisement

मोबाइल ने दिया चोरों का सुराग नोएडा के लिए पुलिस टीम रवाना

साइबर टीम की मदद से पुलिस को जल्दी मिल सकती है सफलता

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। नई सडक़ की अरिहंत टेलीकॉम दुकान से 30 लाख रुपए के मोबाइल चोरी होने की वारदात के मामले में पुलिस को बड़ा सुराग हाथ लगा है। इसके आधार पर खाराकुआ और साइबर की टीम नईदिल्ली-नोएडा के लिए रवाना हुई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक उस रात बदमाश करीब 5-6 की संख्या में आए थे। आने-जाने के लिए उन्होंने अलग-अलग ऑटो रिक्शा का उपयोग किया और वारदात के बाद गए भी अलग-अलग दिशा में, ताकि पुलिस के सामने भ्रम की स्थिति रही। दो दिनों से सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस और साइबर टीम को इस दौरान बदमाशों के मोबाइल से कुछ सुराग हाथ लगा है, जिसके आधार पर सोमवार सुबह दिल्ली के लिए टीम रवाना की गई है।

सिंधी कॉलोनी में की चोरी
इस घटना के एक दिन पहले सिंधी कॉलोनी में एक किराना दुकान में भी चोरी हुई थी। सुबह ५-६ बजे के बीच हुई इस घटना में बदमाश ऑटो रिक्शा से पहुंचे थे। उन्होने अशोक किराना एंड जनरल स्टोर्स के ताले तोडक़र वहां से 7 हजार रुपए चोरी किए थे। जनरल स्टोर्स में लगे सीसीटीवी कैमरों के बदमाश कैद भी हुए थे। हालांकि इस मामले मेें पुलिस ने प्रकरण नहीं किया था, सिर्फ आवेदन ले लिया था। शायद दोनों घटनाओं में आपस में कनेक्शन भी हो सकता है।

Advertisement

3 थानों की पुलिस टीम गठित की
शुक्रवार-शनिवार रात नई सडक़ पर अरिहंत टेलीकॉम में बदमाशों ने चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया था। इसके बाद व्यापारियों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाते हुए चक्काजाम कर दिया था। संचालक अजय जैन के अनुसार बदमाशों ने 80 से अधिक मोबाइल चोरी किए है। इनकी कीमत करीब 30 लाख रुपए है। बदमाशों का पता लगाने के लिए खाराकुआ, कोतवाली और महाकाल थाना पुलिस की टीम बनाई गई है। जो बदमाशों के भागने वाले रूट को ट्रेस कर रही है। इस दौरान 14 संदिग्धों को पूछताछ के लिये हिरासत में भी लिया गया।

टीम रवाना की गई
साइबर ब्रांच को आरोपियों के दिल्ली तरफ जाने का सुराग मिला है। टीम रवाना हो रही है।
राजकुमार मालवीय, टीआई खाराकुआं

Advertisement

Related Articles