Advertisement

नवरात्रि में इन चीजों को घर लाने पर मिलेगी सुख-समृद्धि

हिंदू धर्म में आश्विन मास के शुक्लपक्ष की प्रतिपदा से लेकर नवमी तिथि के 9 दिन शक्ति की साधना के लिए बेहद शुभ और फलदायी माने गये हैं. हिंदू मान्यता के अनुसार इन 9 दिनों में देवी दुर्गा पृथ्वी पर वास करती हैं और अपने साधकों की पूजा से प्रसन्न होकर उन्हें मनचाहा वर प्रदान करती हैं. नवरात्रि के इन 9 दिनों में जहां भगवती दुर्गा की तमाम तरह से की जाने वाली पूजा का महत्व माना गया है, वहीं इन पावन दिनों में कुछ चीजों को घर पर लाने से शुभता और सौभाग्य में वृद्धि होती है. आइए जानते हैं कि नवरात्रि में किन चीजों को घर में लाने पर सुख-समृद्धि और धन लाभ होता है.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

शंख

हिंदू मान्यता के अनुसार शंख में देवी-देवताओं की शक्ति और ऊर्जा समाहित रहती है और जब इसे बजाया जाता है तो चारों ओर सकारात्मक ऊर्जा चारों फैलती है. हिंदू मान्यता के अनुसार यदि नवरात्रि में शंख को घर में खरीद कर लाया जाता है तो उसकी प्रतिदिन पूजा करके बजाया जाता है तो देवी दुर्गा की कृपा से कलह और कष्ट दूर होते हैं और सुख-समृद्धि प्राप्त होती है. शंख को देवी दुर्गा का लक्ष्मी स्वरूप माना जाता है. मान्यता है कि जिस घर में शंख रहता है, वहां पर हमेशा लक्ष्मी का वास बना रहता है.

Advertisement

श्रीयंत्र

मान्यता है कि यदि नवरात्रि के 9 दिनों में किसी भी दिन यदि श्रीयंत्र को घर में खरीद कर लाया जाए और ​उसे किसी विद्वान पुरोहित से प्राण-प्रतिष्ठा करवा कर पूजा की जाए तो व्यक्ति को मां भगवती की कृपा से सुख-समृद्धि प्राप्त होती है. मान्यता है कि श्रीयंत्र की प्रतिदिन पूजा करने से उसकी सारी आर्थिक दिक्कतें दूर होती हैं. हिंदू मान्यता के अनुसार जिस घर में श्रीयंत्र की प्रतिदिन विधि-विधान से पूजा होती है, उस घर में कभी भी पैसों की कमी नहीं होती है.

Advertisement

मोर पंख

सनातन परंपरा में मोर के पंख को बहुत ज्यादा पवित्र माना गया है. हिंदू धर्म में तमाम देवी-देवताओं की सवारी मोर को माना गया है. हिंदू मान्यता के अनुसार जहां भगवान गणेश और भगवान कार्तिकेय मोर की सवारी करते हैं तो वहीं मोर का संबंध माता सरस्वती से भी है. मोर पंख को ज्ञान का प्रतीक माना जाता है. मान्यता है कि नवरात्रि में मोर पंख लाने पर देवी सरस्वती ज्ञान का आशीर्वाद प्रदान करती हैं. नवरात्रि में मोरपंख को लाकर ईशान कोण में बने पूजा घर में रखना चाहिए. मोर पंख से सकारात्मकता आती है और नकाारात्मक ऊर्जा दूर होती है.

कमल का फूल या चित्र

कमल का पुष्प धन की देवी मां लक्ष्मी को अत्यंत प्रिय है और मां दुर्गा उन्हीं का स्वरूप हैं। नवरात्रि के दौरान घर में कमल का फूल लाना बहुत शुभ होता है। यदि ताजा पुष्प संभव न हो तो आप कमल के फूल का चित्र भी पूजा घर में लगा सकते हैं। माना जाता है कि इससे घर में मां लक्ष्मी का वास स्थिर होता है और धन संबंधी परेशानियां दूर होती हैं।

सोलह श्रृंगार का सामान

मां दुर्गा को ‘अखंड सौभाग्यवती’ माना जाता है, इसलिए नवरात्रि में सोलह श्रृंगार की सामग्री घर लाना बेहद शुभ है। इसमें लाल चुनरी, बिंदी, सिंदूर, चूड़ियां आदि शामिल होती हैं। इन वस्तुओं को घर लाकर पहले देवी को अर्पित करें और फिर प्रसाद के रूप में घर की महिलाएं उपयोग करें। ऐसा करने से देवी प्रसन्न होकर अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद प्रदान करती हैं।

चांदी का सिक्का या हाथी

नवरात्रि के किसी भी शुभ दिन चांदी का सिक्का या छोटी सी चांदी की हाथी की मूर्ति घर लाएं। चांदी को समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। इस सिक्के या हाथी की पूजा कर इसे अपनी तिजोरी या धन रखने के स्थान पर रख दें। मान्यता है कि इस उपाय से घर में धन-संपत्ति में बरकत होती है और आर्थिक स्थिति मजबूत होती है।

तुलसी और केला का पौधा

हिंदू धर्म में पेड़-पौधों को देवी-देवताओं के समान ही पूजनीय माना जाता है. यही कारण है कि नवरात्रि में तमाम तरह की पूजनीय चीजों को घर में लाने के साथ पेड़-पौधों को लाकर लगाने का भी बहुत ज्यादा महत्व माना गया है. ​हिंदू मान्यता के अनुसार नवरात्रि में घर में तुलसी और केले का पौधा लाकर लगाना बेहद शुभ माना गया है. मान्यता है कि तुलसी के पौधे लगाने पर जहां वास्तु दोष दूर होते हैं वहीं माता तुलसी के साथ श्री हरि का आशीर्वाद भी मिलता है. इसी प्रकार केले का पौधा घर में लगाने से सौभाग्य में वृद्धि होती है.

इन चीजों को लाने से भी बढ़ता है गुडलक

 इस नवरात्रि मां भगवती के साथ अपने आराध्य देवी-देवता की मूर्ति लाकर अपने मंदिर में स्थापना करके प्रतिदिन पूजा करके पुण्यफल प्राप्त कर सकते हैं. इसी प्रकार नवरात्रि में बछड़े को दूध पिलाती हुई गाय की मूर्ति और देवी-देवताओं के चित्र वाले सिक्के को घर में लाना शुभ माना गया है.

Related Articles