जॉब दिलाने का झांसा देकर होटल में दुष्कर्म करने वाला गिरफ्तार, जेल भेजा

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। नानाखेड़ा थाना क्षेत्र में जॉब दिलवाने का झांसा देकर युवती को होटल ले जाकर दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार को उसे कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
नानाखेड़ा थाने के टीआई नरेंद्र यादव ने बताया कि सेठीनगर में रहने वाली 20 वर्षीय युवती की जान पहचान भैरवगढ़ क्षेत्र के ग्राम आजमपुरा में रहने वाले श्रवण पिता रणछोड़ आंजना से थी। पेशे से खेती करने वाले श्रवण ने युवती को नौकरी दिलाने का झांसा दिया और उसे रविवार को इंदौर रोड स्थित नवाखेड़ा की एक होटल में ले गया।
यहां श्रवण ने युवती को कंपनी के अधिकारी आने वाले हैं, ऐसा कहते हुए एक कमरे में ठहराया। कुछ देर बाद श्रवण ने उसके साथ दुष्कर्म किया। मामले में पीडि़ता ने नानाखेड़ा थाने में शिकायत की जिसके बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की। सोमवार शाम आरोपी को गिरफ्तार कर मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।