Advertisement

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए TEAM INDIA का ऐलान

वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम में 15 मेंबर्स को चुना गया है। स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को उपकप्तान बनाया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

15 सदस्यों की ये टीम वेस्ट इंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट मैच की सीरीज के लिए की गई है. मुख्य चायनकर्ता अजित अगरकर ने कहा, ” यह जरूर है कि ऋषभ पंत के चोटिल होने की वजह से यह फैसला लिया गया है” आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में रविंद्र जडेजा दुनिया के नंबर 1 ऑलराउंडर और मैच विनर है. जडेजा ने 85 टेस्ट में 5 शतक और 27 अर्धशतक लगाए हैं. जबकि, 330 विकेट भी हासिल किये हैं.

रविंद्र जडेजा को वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टेस्ट टीम का उपकप्तान बनाया गया है. यक़ीनन जडेजा की उपकप्तानी की भूमिका में टीम को उनकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में महत्वपूर्ण योगदान की उम्मीद होगी.

Advertisement

इसके साथ ही करुण नायर, साई सुदर्शन और आकाशदीप को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है, जबकि देवदत्त पडिक्कल की टीम इंडिया में फिर से वापसी हुई है. विकेटकीपर ऋषभ पंत अभी फिट नहीं हो पाए हैं, इसकी वजह से उनके स्थान पर नारायण जगदीशन को टीम में जगह मिली हैं. अक्षर पटेल की भी टेस्ट टीम में वापसी हुई है.

टीम इंडिया और वेस्‍टइंडीज के बीच पहला टेस्‍ट 2 से 6 अक्‍टूबर के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच 10 से 14 अक्‍टूबर के बीच दिल्‍ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा.

Advertisement

टीम इंडिया का स्क्वाड:

– कप्तान: शुभमन गिल

-उपकप्तान : रविंद्र जडेजा

– विकेटकीपर: ध्रुव जुरेल, एन जगदीशन

– बल्लेबाज: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, साई सुदर्शन

– गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव

– ऑलराउंडर: वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा

Related Articles