Advertisement

लॉकर में रखा सामान गायब तो बैंक को करना होगा भुगतान

भारतीय रिजर्व बैंक वर्ष 2026 में दौ सौ से ज्यादा नए बैंकिंग नियम लागू करने जा रहा

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

1 जनवरी से 1 अप्रैल 2026 के बीच होंगे लागू

नईदिल्ली, एजेंसी। अगर किसी ग्राहक के लॉकर से बैंक की लापरवाही के कारण चोरी होती है या फिर लॉकर में रखी सामग्री को नुकसान होता तो बैंक को लॉकर किराए का 100 गुना तक हर्जाना देना होगा। भारतीय रिजर्व बैंक ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए वर्ष 2026 में बैंक लॉकर समेत कई नए नियम लागू करने जा रहा है। आरबीआई ने कहा कि जनता और बैंकों के सुझावों पर विचार करने के बाद 1 जनवरी 2026 से 1 अप्रैल 2026 के बीच कई नए नियम लागू किया जाएंगे। आरबीआई ने 238 नए बैंकिंग नियमों का ड्राफ्ट जनता के लिए जारी किया है और इस पर 10 नवंबर तक सुझाव मांगे हैं।

Advertisement

100 गुना तक लॉकर शुल्क का हर्जाना बैंक की तरफ से ग्राहक को दिया जाएगा

केवाईसी आसान
नए नियमों में केवाईसी प्रक्रिया को सरल बनाया जाएगा। सामान्य खातों में केवाईसी हर 10 साल में एक बार होगी। मध्यम जोखिम वाले खातों में हर आठ साल और उच्च जोखिम वाले ग्राहकों के लिए हर दो साल में यह केवाईसी करनी होगी।

Advertisement

साइबर ठगी के मामलों की अनदेखी पर जुर्माना

आरबीआई ने कहा है कि अगर किसी ग्राहक के खाते से साइबर धोखाधड़ी होती है और वह इसकी जानकारी तीन दिनों के अंदर बैंक को देता है तो उसकी जवाबदेही शून्य मानी जाएगी। ऐसे में ग्राहक को कोई नुकसान नहीं उठाना पड़ेगा। अगर बैंक ऐसे मामलों में कार्रवाई नहीं करते हैं तो उन पर 25 हजार तक का जुर्माना लगाया जाएगा।

लॉकर रूम में बायोमेट्रिक सत्यापन अनिवार्य
आरबीआई ने निर्देश दिए हैं कि बैंकों के लॉकर रूम तक किसी की भी पहुंच बायोमेट्रिक सत्यापन के बाद ही हो। साथ ही बैंकों को सुरक्षा कैमरे लगाने के भी निर्देश दिए गए हैं। बैंकों को इनकी फुटेज कम से कम 180 दिनों तक सुरक्षित रखनी होगी। हर बार लॉकर में प्रवेश करने पर ग्राहक को एसएमएस या ईमेल से सूचित करना होगा।

समझौते में बैंक पिछड़े
जनवरी 2023 में आरबीआई ने बैंकों को लॉकरधारकों के साथ नए समझौते करने का निर्देश दिया था। अब भी बैंक 20 प्रतिशत से अधिक लॉकर धारकों से समझौते नहीं कर पाए हैं।

घर पर ही बैंकिंग सुविधाएं
70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के ग्राहकों को घर बैठे ही बैंकिंग सुविधा देने का प्रस्ताव भी रखा गया है, यानी उन्हें बैंक शाखा जाने की जरूरत नहीं होगी। बैंक अधिकारी घर पर जाकर ही उन्हें जरूरी सेवाएं प्रदान करेंगे।

Related Articles