दिल्ली धमाके के बाद उज्जैन में हाई अलर्ट, चेकिंग के दौरान बैरिकेड तोड़कर भागे युवक घायल होकर पकड़े गए

उज्जैन। दिल्ली में हुए धमाके के बाद मध्य प्रदेश के उज्जैन में सुरक्षा प्रणाली को और मजबूत कर दिया गया है। संभावित खतरे को देखते हुए पुलिस ने शहरभर में सघन चेकिंग अभियान शुरू किया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
स्वयं पुलिस अधीक्षक (एसपी) प्रदीप शर्मा शहर के प्रमुख चौराहों पर मोर्चा संभाले हुए हैं और लगातार सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे हैं।
महाकाल मंदिर क्षेत्र में कड़ी निगरानी
धार्मिक नगरी होने के कारण पुलिस ने महाकाल मंदिर क्षेत्र को विशेष रूप से फोकस में रखा है। मंदिर परिसर और पार्किंग क्षेत्र में वाहनों की गहन जांच की जा रही है। अधिकारियों और बम स्क्वाड की टीम लगातार निगरानी कर रही है। वहीं, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है, यात्रियों और सामान की जांच जारी है।
बैरिकेड तोड़कर भागने की कोशिश
चेकिंग अभियान के दौरान टॉवर चौक पर एक कार चालक ने बैरिकेड तोड़कर भागने की कोशिश की। पुलिस ने तुरंत पीछा करते हुए वाहन को अगले चेकिंग पॉइंट पर रोक लिया। कार में तीन युवक सवार थे, जिन्होंने पुलिस को देखते ही दोबारा भागने का प्रयास किया। इस दौरान वे घायल हो गए।
अस्पताल में भर्ती, सख्त कार्रवाई की तैयारी
घायल युवकों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और युवकों के खिलाफ सख्त वैधानिक कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
एसपी प्रदीप शर्मा ने कहा कि हाई अलर्ट की स्थिति में पुलिस जांच में सहयोग न करना गंभीर अपराध है, ऐसे मामलों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
शहर में चौकन्ना सुरक्षा तंत्र
पूरे जिले में हाई अलर्ट जारी है। सभी प्रमुख मार्गों, धार्मिक स्थलों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस की सक्रियता बढ़ा दी गई है। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और सुरक्षा जांच में सहयोग करें।









