Advertisement

अब देवासगेट से नहीं नानाखेड़ा बस स्टैंड से चलेंगी स्लीपर और वीडियो कोच की बसें

ट्रैफिक जाम से मुक्ति के लिए पुलिस का फैसला

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

हरिफाटक ब्रिज के नीचे हर गुरुवार को लगने वाले हाट को हाट बाजार में शिफ्ट करने के लिए एसपी ने लिखा पत्र

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या दिनोंदिन विकराल होती जा रही है। पुलिस की तमाम कोशिशों के बाद भी स्थिति में कोई सुधार नहीं आया है जिसके रोज दिन में कई बार प्रमुख से लेकर अंदरुनी मार्गों पर जाम लगता है जिससे वाहन चालकों को और भगवान महाकाल के दर्शन करने के लिए बाहर से आने वाले दर्शनार्थियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस समस्या को अब पुलिस ने नया फैसला लिया है। इसके तहत हरिफाटक चौराहा, चिमनगंज मंडी गेट चौराहा एवं कोयला फाटक होकर देवासगेट बस स्टैंड पहुंचने वाली बड़ी स्लीपर एवं वीडियो कोच अब देवासगेट की बजाय नानाखेड़ा बस स्टैंड से चलेंगी। वहीं से सवारियों को लेने-छोडऩे के साथ पार्किंग भी वहीं पर होगी। इसके अलावा प्रति गुरुवार को हरिफाटक ब्रिज के नीचे लगने वाले हाट को शिफ्ट करने के लिए भी एसपी प्रदीप शर्मा ने नगर निगम आयुक्त अभिलाष मिश्रा को पत्र लिखा है।

Advertisement

1साल पहले भी लिया निर्णय, फ्लॉप रहा
इससे पहले पिछले साल 1 दिसंबर 2024 से पुलिस ने वीडियोकोच एवं स्लीपर बसों को नानाखेड़ा बस स्टैंड से चलाने के आदेश दिए थे। इसके लिए बकायदा बस ऑपरेटरों को भी ताकिद किया गया था लेकिन पहले ही दिन इस फैसले की हवा निकल गई और कोई भी बस नानाखेड़ा बस स्टैंड नहीं पहुंची। इसके बाद यह मामला ठंडे बस्ते में चला गया।

अभी यह स्थिति है
देवासगेट बस स्टैंड से ही कंडक्टर अलग-अलग जगह के लिए बसों में सवारी बैठाते हैं। यही हालत वीडियोकोच बसों की भी है। यह रोड पर खड़ी होती हंै और सामान भी यही रखा होता है जिससे बाइक निकालने में भी परेशानी होती है। देवासगेट थाने के पुलिसकर्मी बस स्टैंड चौराहे पर 24 घंटे तैनात रहते हैं। यहां ट्रैफिक पुलिस का पाइंट भी लगता है, बावजूद इसके वाहनों की रेलमपेल मचती है। वहीं दूसरी ओर देवासगेट से चलकर उक्त बसें रेलवे स्टेशन, मालगोदाम, इंदौरगेट, हरिफाटक ब्रिज तक सवारी बैठाते चलती हैं जिससे भी जाम लगता है।

Advertisement

पिछले साल जो प्लान बनाया था उसे फिर से लागू कर दिया है जिसे एक सप्ताह का समय भी हो गया है। वीडियोकोच और स्लीपर बसें नानाखेड़ा बस स्टैंड से ही चल रही है।
दिलीप सिंह परिहार, डीएसपी, ट्रैफिक

जानिए इन बसों का रूट

हरिफाटक चौराहा, चिमनगंज मंडी गेट चौराहा एवं कोयला फाटक से देवासगेट बस स्टैंड पहुंचने वाली बड़ी स्लीपर एवं वीडियो कोच बसों के कारण क्षेत्र में लगातार ट्रैफिक जाम की स्थिति बनती थी जिससे आमजन को काफी कठिनाई होती थी। इस समस्या के समाधान के लिए सभी स्लीपर/वीडियो कोच बसों को नानाखेड़ा बस स्टैंड से ही सवारियां लेने-छोडऩे एवं पार्किंग करने के निर्देश दिए गए हैं। बड़ी बॉडी वाली इन बसों के नानाखेड़ा शिफ्ट होने से जाम की समस्या में सुधार की उम्मीद है।

हाट के लिए यह व्यवस्था

हरिफाटक ब्रिज के नीचे गुरुवार को लगने वाली हाट के कारण भीड़ होती और लोग सड़कों पर ही बेतरतीब पार्किंग करते हैं जिससे परेशानी होती है। महाकाल दर्शन वाले दर्शनार्थियों की आवाजाही और डायवर्जन के चलते जाम की स्थिति बनती है। इस समस्या को हल करने के लिए एसपी प्रदीप शर्मा ने नगर निगम आयुक्त अभिलाष मिश्रा को पत्र लिखा है जिसमें जिक्र किया है कि गुरुवार की सब्जी मंडी को ब्रिज के नीचे सड़क पर लगाने के बजाय समीप स्थित हाट बाजार परिसर के अंदर ही लगवाया जाए ताकि यातायात सुचारू रूप से संचालित हो सके।

यह होगा फायदा

इन व्यवस्थाओं के बनने के बाद शहर के मुख्य मार्गों पर बार-बार लगने वाले जाम में कमी आएगी। महाकाल क्षेत्र में बेहतर ट्रैफिक नियंत्रण हो सकेगा जिससे आम लोगों को भी काफी राहत मिलेगी। हालांकि, यह प्लान सक्सेस होता है या नहीं, यह तो आने वाला समय ही बताएगा।

इधर, टॉवर चौक पर मैजिक चालकों के लिए लगाए स्टॉपर
इधर, बुधवार शाम को फ्रीगंज में यातायात सुधार की कड़ी में ट्रैफिक पुलिस ने टॉवर चौक ने मैजिक वाहन ठीक तरह से पार्क किए जाएं, इसके लिए स्टॉपर लगाए हैं। ट्रैफिक सूबेदार इंद्रपाल सिंह राजपूत ने बताया कि टॉवर पर पुराने मैजिक स्टैंड पर मैजिक चालक बेतरतीब तरीके खड़े होते है लेकिन अब इसमें सुधार के लिए पुलिस कप्तान के आदेश पर यह कदम उठाया गया। उन्होंने मैजिक, ऑटो और ई-रिक्शा चालकों से अपील की है कि वह भी व्यवस्था बनाने में सहयोग करें। इसके बावजूद भी यदि कोई नियम तोड़ता पाया गया तो पुलिस उस पर कार्रवाई करेगी।

Related Articles