पीएमश्री हेलिकॉप्टर सेवा : 40 मिनट में उज्जैन से पहुंचेंगे ओंकारेश्वर

मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड तीन सेक्टरों में करेगा पीएम श्री हेली पर्यटन सेवा का संचालन
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन। उज्जैन से ओंकारेश्वर जाने वाले यात्रियों का सफर आज से और आसान हो गया। करीब 5 घंटे के सड़क मार्ग के बजाय वह 40 मिनट का हवाई सफर कर ओंकारेश्वर ज्योर्तिलिंग के दर्शन कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें 6500 रुपए किराया चुकाना होगा। हालांकि यह टैक्सी की तुलना में एक व्यक्ति पर तीन गुना ज्यादा भार डालेगा। अभी कॉमन टैक्सी में 1500रुपए में आना-जाना दोनों हो जाता है। उज्जैन-इंदौर के बीच भी हेलिकॉप्टर उड़ेगा। 20 मिनट में यह उड़ान पूरी होगी।
1 नवंबर से शुरू की गई पीएमश्री हेलिकॉप्टर सेवा आज से नियमित हो गई। राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए तीन सर्किट में मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड ने यह सेवा शुरू की है। फिलहाल यह सेवा सप्ताह में पांच दिन (बुधवार-गुरुवार को छोड़कर) रहेगी। इसका संचालन उज्जैन से दोपहर 12 बजे होगा।
यहां पहले से जारी है हेलिकॉप्टर सेवा
हेरिटेज सेक्टर: सतना-रीवा-खजुराहो – पीएम श्री वायु पर्यटन सेवा भोपाल से सतना, रीवा, सिंगरौली और खजुराहो के बीच पहले से जारी है।
आध्यात्मिक सेक्टर
उज्जैन- ओंकारेश्वर
आध्यात्मिक सेक्टर में इंदौर-उज्जैन- ओंकारेश्वर मार्ग को जोड़ा गया है। इंदौर से उज्जैन तक की 20 मिनट की उड़ान का अनुमानित किराया 5,000, उज्जैन से ओंकारेश्वर तक की 40 मिनट की उड़ान का किराया 6,500 और ओंकारेश्वर से इंदौर लौटने का किराया लगभग 5,500 रखा गया है।
फायदा- श्रद्धालु एक ही दिन में महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर दोनों ज्योर्तिलिंगों के दर्शन कर सकते हैं।
वाइल्डलाइफ सेक्टर
जबलपुर-कान्हा-बांधवगढ़
वाइल्डलाइफ़ सेक्टर में जबलपुर को कान्हा और बांधवगढ़ से जोड़ा है। जबलपुर से मैहर की उड़ान का किराया 5,000, मैहर से चित्रकूट 2,500, जबलपुर से कान्हा 6,250, बांधवगढ़ 3,750 तथा अमरकंटक के लिए एक घंटे की उड़ान का किराया 5,000 रुपए होगा।
इको टूरिज्म सेक्टर
भोपाल-मढ़ई- पचमढ़ी
इको टूरिज्म सेक्टर में भोपाल से मढ़ई की 40 मिनट की उड़ान का किराया 4,000 और मढ़ई से पचमढ़ी तक 20 मिनट की उड़ान का किराया 3,000 रुपए है। भोपाल से पचमढ़ी की एक घंटे की सीधी उड़ान का किराया 5,000 रुपए प्रति यात्री है। पचमढ़ी में जॉय-राइड्स का विकल्प भी रहेगा।









