गोलीकांड के तीसरे आरोपी को किया गिरफ्तार, दो भाई पहले से ही जेल में

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। नीलगंगा थाना क्षेत्र की राजीव रत्न कॉलोनी में 8 नवंबर की रात हुए गोलीकांड और जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अब तक इस मामले में तीन आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
8 नवंबर की रात राजीव रत्न कॉलोनी में घर के सामने खड़े होने की बात को लेकर आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने अभिषेक पिता यशवंत दावरे के साथ मारपीट की थी। बदमाशों ने घर में घुसकर तोडफ़ोड़ की और पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए कॉलोनी में रहने के लिए 10 हजार रुपए हफ्ता मांगा था। बदमाशों ने दहशत फैलाने के लिए गोलियां भी चलाई थीं।
नीलगंगा थाना पुलिस ने इस मामले में कॉलोनी निवासी दो भाई टोपू और कालू (राकेश उर्फ चीना के बेटे) के साथ बदमाश रोशन गुर्जर, अनमोल गुर्जर, नितेश उर्फ काऊ और अन्य के खिलाफ जानलेवा हमले का प्रकरण दर्ज किया था। घटना के तुरंत बाद कालू और उसके भाई टोपू को गिरफ्तार कर लिया गया था।
मामले में तीसरे आरोपी अभय उर्फ सोना पिता मंगल चौहान निवासी हीरामिल की चाल को मंगलवार-बुधवार की रात गिरफ्तार कर लिया गया है। पूर्व में गिरफ्तार दोनों भाइयों को जेल भेजा जा चुका था, वहीं तीसरे आरोपी अभय को बुधवार दोपहर न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस ने बताया कि मामले में मुख्य आरोपी रोशन, अनमोल, नितेश और एक अन्य की तलाश अभी जारी है, जिनके खिलाफ पूर्व में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।









