हिस्ट्रीशीटर रोशन के साथी ने किया सरेंडर

उज्जैन। राजीवरत्न कॉलोनी में 8-9 नवंबर की रात हवाई फायर कर दहशत फैलाने वाले बदमाशों में शामिल हिस्ट्रीशीटर रोशन गुर्जर के हिरासत में आने के बाद उसके साथी नितेश उर्फ काऊ मालवीय ने शनिवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। पुलिस ने नितेश को जेल भेज दिया है, जबकि रोशन गुर्जर का तीन दिन का रिमांड लिया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
नीलगंगा पुलिस ने 9 नवंबर को अभिषेक दावरे की शिकायत पर कालू चौहान, टोपू चौहान, रोशन गुर्जर, अनमोल गुर्जर, नितेश उर्फ काऊ मालवीय और एक अन्य के खिलाफ घर में तोडफ़ोड़ करने और हवाई फायर कर दहशत फैलाने का मामला दर्ज किया था। शिकायतकर्ता अभिषेक दावरे ने बताया था कि टोपू उसके घर के सामने गाली-गलौच करता था। मना करने पर उसने भाई कालू के साथ मिलकर विवाद किया और फिर बदमाशों को बुलाकर गोलियां चलवाईं। बदमाशों ने 10 हजार हफ्ता भी मांगा था। पुलिस ने पहले कालू और उसके भाई टोपू को गिरफ्तार किया था। शुक्रवार को हिस्ट्रीशीटर रोशन गुर्जर को गिरफ्तार किया गया। इसी बीच, शनिवार दोपहर बाद पुलिस को खबर मिली कि उसका साथी नितेश उर्फ काऊ मालवीय ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। घटना में शामिल उसके भाई अनमोल गुर्जर और अन्य की जानकारी जुटाई जा रही है।
जिलाबदर आदेश तामील: कलेक्टर ने रोशन गुर्जर और अनमोल गुर्जर पर जिला बदर की कार्रवाई के आदेश जारी किए थे। रोशन गुर्जर के हिरासत में आने पर चिमनगंज पुलिस ने नीलगंगा थाने पहुँचकर उसे जिला बदर आदेश तामील करा दिया है। अनमोल के पकड़े जाने पर उसका आदेश भी तामील कराया जाएगा।









