Advertisement

दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का 89 की उम्र में निधन

बॉलीवुड सुपरस्टार धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में निधन हो गया है और मुंबई के विले पार्ले में उनका अंतिम संस्कार किया गया जहां बड़े बेटे सनी देओल ने उन्हें मुखाग्नि दी. 6 दशक से फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय रहे धर्मेंद्र ने कई फिल्मों में काम किया और फैंस का मनोरंजन किया. एक्टर पिछले काफी वक्त से बीमार चल रहे थे और उनका इलाज जुहू स्थित घर पर ही चल रहा था. सोमवार के दिन सनी विला में एंबुलेंस आई जिसके बाद पवन हंस के विले पार्ले में एक्टर के शव को ले जाया गया जहां परिवार के मौजूदगी में एक्टर का अंतिम संस्कार किया गया. प्रक्रिया के दौरान परिवार ने चुप्पी साधी रही और कड़ी सुरक्षा के बीच एक्टर का अंतिम संस्कार हुआ बाद में धीरे-धीरे अमिताभ बच्चन और आमिर खान समेत बॉलीवुड के दिग्गज स्टार विले पार्ले के श्मसान घाट पहुंचते नजर आए.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

बॉलीवुड के सदाबहार एक्टर धर्मेंद्र का इलाज उनके जुहू स्थित घर पर ही चल रहा था. इस बीच सोमवार दोपहर उनके बंगले ‘सनी विला’ में अचानक से गतिविधियां तेज हो गईं, जिससे इलाके में हलचल मच गई. सूत्रों के मुताबिक, उनके घर के परिसर के अंदर एक एंबुलेंस को प्रवेश करते देखा गया था, जिसके तुरंत बाद मुंबई पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर बंगले के बाहर बैरिकेडिंग करनी शुरू कर दी थी.

धर्मेंद्र कुछ समय से उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे। 10 नवंबर को उन्हें सांस लेने में दिक्कत आई थी, जिसके बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती किया गया। इस दौरान उन्हें वैंटिलेटर में रखा गया। मीडिया में उनके निधन की खबर भी आई, जिसे परिवार ने नकार दिया। 12 नवंबर को धर्मेंद्र को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया था और डॉक्टरों ने घर पर ही उनके आगे के इलाज की बात कही थी।

Advertisement

Related Articles