Advertisement

रांग साइड कार पार्क कर अभद्रता पर उतर आया, पुलिस ने चालक को 12,500 का चालान बनाकर सबक सिखाया

कार में नहीं थी नंबर प्लेट, शीशों पर लगी थी काली फिल्म, रिवर्स ली तो बाल-बाल बची युवती

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। रांग साइड कार पार्क कर पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता करने वाले चालक को पुलिस ने सबक सिखाया और उसका 12,500 रुपए का चालान काट दिया।
दरअसल, सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए पुलिस ने बल तैनात किया है और सिक्योरिटी, क्राउड मैनेजमेंट और ट्रैफिक व्यवस्था की मॉनिटरिंग की जा रही है। इसी कड़ी में सीएसपी जीवाजीगंज पुष्पा प्रजापति और जीवाजीगंज टीआई विवेक कनोडिया निरीक्षण कर रहे थे तभी फाजलपुरा क्षेत्र में एक बिना नंबर प्लेट और काले शीशों वाली सफेद कार रांग साइड में खड़ी थी जिससे ट्रैफिक बाधित हो रहा था।

पुलिस ने कार को हटाने के लिए कहा तो चालक क्रिश पिता हरीश आसवानी निवासी गीता कॉलोनी ने जिसने पुलिस ने अभद्र व्यवहार किया और कार को तेजी से रिवर्स लिया जिससे फाजलपुरा में रोड के किनारे अपनी बेटी के साथ सिंगाड़े बेचने वाली नर्मदा बाई के सामने को टक्कर मार दी जिससे सिंगाड़े सड़क पर फैल गए और उनकी बेटी बाल-बाल बच गई। पुलिस ने क्रिश आसवानी से वाहन संबंधी दस्तावेज एवं ड्राइविंग लाइसेंस मांगा लेकिन वह नहीं था। इसके बाद कार जब्त कर चिमनगंज मंडी परिसर में रखवाई और चालक पर 12,500 रुपए का चालान बनाया गया।

Advertisement

मैं शर्मिंदा हूं और माफी मांगता हूं…
थाने में कार चालक क्रिश आसवानी ने माफी मांगी। उसने घटना की जानकारी दी और कहा कि मुझसे गलती हुई है जिसके लिए मैं शर्मिंदा हूं और माफी मांगता हूं। उसने कार में नंबर प्लेट लगवाने की भी बात कही। पुलिस ने उसका माफी मांगते हुए वीडियो भी जारी किया है।

इधर, फ्लैग मार्च में कार्रवाई
शहर में काननू व्यवस्था को मजबूत करने के लिए जीवाजीगंज थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया जिसमें क्षेत्र में स्थित महाकाल पान भंडार से अवैध गोगो सामग्री जब्त की गई एवं दुकान संचालक को चेतावनी दी गई। साथ ही पीडोफाइल आरोपी सलमान उर्फ नगु पिता शाहरुख (22) निवासी गरीब नवाज कॉलोनी को पकड़ा। आरोपी का डोजियर फॉर्म भरवाया गया। फ्लैग मार्च के दौरान महिला संबंधी अपराधियों का सत्यापन, संपत्ति संबंधी अपराधियों की चैकिंग और असामाजिक तत्वों एवं अपराध प्रवृत्ति वाले व्यक्तियों का रिकॉर्ड की जांच की गई।

Advertisement

Related Articles