न्यूबॉर्न को ठंड से कैसे बचाएं

इस मौसम में नवजात शिशु की देखभाल करना बहुत जरूरी है. अगर बच्चा 1 महीने का है या अभी पैदा हुआ है तो बिल्कुल भी लापरवाही करने की जरूरत नहीं है. इस उम्र में वैसे ही बच्चे की इम्युनिटी बहुत कमजोर होती है और शरीर का तापमान खुद से नियंत्रित नहीं हो पाता. हल्की ठंड भी उन्हें ज्यादा महसूस हो सकती है. इसलिए न्यूबॉर्न की विंटर केयर में थोड़ी ज्यादा सावधानी रखना बहुत जरूरी है.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
न्यूबॉर्न को ठंड से कैसे बचाएं
गर्म कपड़े पहने- सर्दियों में बच्चे को गर्म रखने के लिए वूलन कपड़े पहनना सबसे अच्छा तरीका है, लेकिन जरूरत से ज्यादा नहीं. हल्के-हल्के कपड़ों की 2 या 3 लेयर काफी है. बाकी जरूरत पड़ने पर कपड़े कम या ज्यादा करें.
हल्के गर्म पानी से नहाना- नवजात शिशु को नहलाते समय हमेशा हल्के गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें. नहलाने से पहले पानी को अपनी कोहनी पर चेक कर लें. अगर पानी ज्यादा गर्म है तो ठंडा पानी मिला लें.
तेल की मसाज- बच्चों को शुरुआती दिनों में तेल की मसाज करें. इससे उन्हें अंदर से गर्माहट मिलेगी और ब्लड सर्कुलेशन भी ठीक रहेगा.
स्किन की देखभाल- बच्चे के चेहरे पर कभी भी केमिकल का इस्तेमाल ना करें. शिशु की स्किन को ठीक रखने के लिए बेहतर है कि तेल का इस्तेमाल करें.
बेबी केयर टिप्स
बच्चों की केयर करने के लिए अच्छे प्रोडक्ट्स ही खरीदें.
इस वक्त प्रदूषण बहुत है तो ऐसे में बच्चे को बाहर ना निकलें.
हर 2 घंटे के भीतर बच्चों को दूध पिलाएं और 6 महीने बाद हल्का खाना खिलाएं.
शिशु की हड्डियों को मजबूत करने के लिए हर रोज विटामिन डी खिलाएं.
कमरे में नमी बनाए रखने के लिए ह्यूमिडिफायर का इस्तेमाल करें.बहुत ज्यादा ठंड में नहलाने से बचें, इससे बॉडी पर काफी असर पड़ेगा.
बार-बार बच्चे को लोगों की गोद में बिल्कुल भी ना दें. इससे बच्चे को इंफेक्शन हो सकता है.








