महिदपुर में दूसरे पागल कुत्ते की भी मौत 40 को काटा था, सभी की सेहत में सुधार

नगर पालिका अब नसबंदी प्लान की तैयारी में, पीआईसी बैठक में होगी प्लानिंग
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। महिदपुर में 40 लोगों को काटने वाले दो पागल कुत्तों में से दूसरे की भी मौत हो गई है। एक कुत्ते की गुरुवार सुबह मौत हुई थी, जबकि दूसरे की शाम को मौत हो गई। कुत्तों द्वारा काटे गए सभी ४० लोगों की सेहत में अब सुधार है। सभी को एंटी रैबीज वैक्सीन दे दिया गया है।

महिदपुर नगर पालिका सीएमओ राजा यादव ने बताया कि दोनों पागल कुत्तों द्वारा काटे गए लोगों के स्वास्थ्य की मॉनिटरिंग स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा रही है। सभी की स्थिति बेहतर है। इसके अलावा शहर के अन्य स्ट्रीट डॉग पर भी नजर रखी जा रही है। नगर पालिका जल्दी ही कुत्तों की नसबंदी (एनिमल बर्थ कंट्रोल) प्लान शुरू करने जा रही है। इसके लिए डॉग शेल्टर रूम भी बनाया जा रहा है। पीआईसी की बैठक में इसे अंतिम रूप दिया जाएगा।
शहर में भी जारी है डॉग बाइट की घटनाएं
महिदपुर की तरह ही उज्जैन में भी डॉग बाइट की घटनाएं लगातार हो रही हैं। यहां भी रोज एक दर्जन से अधिक मामले चरक अस्पताल में आ रहे हैं। इस साल के शुरुआती आठ दिनों में ही डॉग बाइट के 176 मामले चरक अस्पताल में आ चुके हैं। इसमें 1 जनवरी को 18, 2 को 28, 3 को 38, 5 को 35, 6 को 27, 7 को 30 और 8 जनवरी को डॉग बाइट के 27 केस चरक अस्पताल में आए थे।










