Advertisement

तेज रफ्तार डंपर ने दादा-पोती को मारी टक्कर, पोती की मौत

मोपेड का बीमा कराकर लौट रहे थे गांव, राजोदा जेल चौराहे के पास हादसा

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज देवास। मोपेड का बीमा कराकर गांव लौट रहे दादा-पोती को बायपास रोड पर राजोदा जेल चौराहे के पास अनियंत्रित गति से जा रहे डंपर ने मोपेड को टक्कर मार दी, जिससे पोती की मौत हो गई। दादा को घायल अवस्था में जिला चिकित्सालय लेकर आए जहां प्राथमिक उपचार किया गया। मृतका का पोस्टमार्टम कर शव परिजन को सौंप दिया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।

 

सीताराम पोती करीना (15) पिता राहुल चौहान के साथ ग्राम मोरुखेड़ी मोपेड का बीमा कराकर और सब्जी लेकर लौट रहे थे। मोपेड सीताराम चला रहे थे। जेल चौराहे के समीप डंपर ने पहले एक मारुति कार को ओवरटेक किया। इसके बाद मोपेड को टक्कर मार दी। दादा-पोती सड़क पर गिर पड़े। पोती डंपर की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सीताराम डंपर के नीचे फंस गए थे। लोगों की मदद से उन्हें बाहर निकाला और एंबुलेंस की सहायता से जिला चिकित्सालय लेकर आए। उन्हें पैरों में चोट आई है।

Advertisement

कक्षा 8वीं में पढ़ती थी करीना
मृतका के पिता राहुल ने बताया कि करीना गांव के शासकीय स्कूल में 8वीं में पढ़ती थी। उनकी एक छोटी बेटी भी है। घटना की सूचना मिलने पर नाहर दरवाजा पुलिस मौके पर पहुंची डंपर को जब्त कर लिया है। पुलिस ने बताया कि डंपर की नंबर प्लेट वाहन चालक ने काली कर रखी थी, हादसे के बाद किसी ने उसे साफ किया था। संभवत: टोल और अन्य टैक्स बचाने के लिए वाहन चालक ने इस प्रकार से नंबर छुपाए थे।

ब्रिज निर्माण की उठ रही मांग
देवास के राजोदा बायपास चौराहे पर आए दिन हादसे होते रहते हैं, इस मार्ग पर स्थित विभिन्न गांवों के किसानों को प्रतिदिन किसी ना किसी काम के लिए शहर की ओर आने के लिए इस चौराहे से गुजरना पड़ता है। यहां ब्रिज का प्रस्ताव भी रखा है लेकिन अब तक कोई कवायद आगे नहीं बढ़ी है। आसपास के रहवासी यहां ब्रिज की मांग भी कर रहे है। हादसों को देखते हुए सरकार को चाहिए कि यहां जल्द से जल्द ब्रिज का निर्माण करें।

Advertisement

Related Articles