चाइनीज-मांझे से तीन लोगों के गले कटे, एक की हालत गंभीर

अस्पताल में चल रहा इलाज… वीडियो हुआ था वायरल…
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज इंदौर। इंदौर शहर में लोगों के चाइनीज मांझे की चपेट में आने का सिलसिला खत्म नहीं हो रहा है। तीन इमली ब्रिज पर एक युवक हेमराज चौरसिया इसकी चपेट में आ गया और उसका गला कट गया। वह गंभीर रूप से घायल हो गया और सड़क पर लहूलुहान पड़ा रहा। हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। युवक को गंभीर हालत में एमवाय अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। उधर शहर के नंदानगर निवासी महेश सोनी को परदेशीपुरा में चाइनीज मांझे से गले में चोट आई है। उन्हें एक प्राइवेट अस्पताल में भती करवाया गया है। उधर तीसरा हादसा जूनी इंदौर में हुआ, जिसमें प्रेम भंडारी घायल हो गए, उन्हें तीन टांके आए हैं।

तीन इमली पर घायल हुए युवक की जानकारी लेने एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी एमवाय अस्पताल पहुंचे। जानकारी के मुताबिक हेमराज जब आईटी पार्क से तीन इमली ब्रिज की ओर जा रहा था उस समय वह चाइनीज मांझे की चेपट में आ गया। इसी दौरान वहां एक पतंग कटकर आई थी और उससे यह हादसा हो गया।
पुलिस ने मंगलवार को जगह-जगह रैली निकाली और जागरूकता अभियान चलाया था। तिलक नगर टीआई मनीष लोधा ने कालोनियों में लोगों को एकत्र किया और मांझा से सब्जी काटकर बताई। टीआई ने कहा कि मांझा ब्लैड की तरह काम करता है। पुलिस ने चाइनीज मांझा से पतंग न उड़ाने की शपथ भी दिलाई थी। रामानंद नगर में रहने वाले माधव पुत्र घनश्याम वसुनिया के चेहरे पर चाइनीज डोर से चोट आई है। उसे करीब 10 टांके आए हैं।
उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद वह निजी अस्पताल के लिए रवाना हो गया। उसने बताया कि वह स्वयं पतंग लेने जा रहा था, तभी सामने से डोर आ गई। उसने बचने की कोशिश की, लेकिन दाढ़ी पूरी तरह कट गई। पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर-7049108283 जारी कर कहा कि प्रतिबंधित चाइनीज मांझा की सूचना दें। पुलिस का दावा है कि चाइनीज मांझा के साथ पकड़े गए तीन आरोपितों ने काछी मोहल्ला और मेवाती मोहल्ला के तस्करों का नाम बताया है।









