चंबल में कूदने से पहले घंटों सड़कों पर भटकती रही नवविवाहिता, पुलिस जांच में हुआ खुलासा

बिरलाग्राम पुलिस को सीसीटीवी कैमरे में नजर आई, मायके पक्ष को भी दिखाया
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज नागदा। चंबल में कूदने से पहले घंटो तक नवविवाहिता नीता पति आशुतोष दुबे (24) सड़कों पर भटकती रही। यह खुलासा बिरलाग्राम पुलिस की जांच में हुआ है।

मंगलवार को बिरलाग्राम पुलिस ने 8 जनवरी की रात 11 बजे से सीसीटीवी की जांच की, जिसमें पता चला कि नीता दुबे घर से रात 11 बजे ही निकल गई थी। वह रात 11.03 बजे ई ब्लॉक क्षेत्र के कैमरे में दिखी। यहां से वह नाले वाले पुल से होती हुई रेलवे स्टेशन की ओर गई परंतु अचानक ही वह पलट गई और बादीपूरा रेलवे कॉलोनी होकर रात 11.13 बजे बिरलाग्राम पेट्रोल पंप पर नजर आई। सभी दूर वह अकेले नजर आ रही है। इसके बाद वह ग्रेसिम पावर हाउस गेट के सामने से होकर बिरलाग्राम थाने की ओर पहुंची। थाने के सामने से होकर बिरलाग्राम से नायन डेम की ओर गई। ऐसे में यह तो साफ हो गया है कि वह अकेले ही घर से निकली थी और उसने यह आत्मघाती कदम उठाया। परंतु उसके इस तरह आधी रात सड़क पर अकेले निकलने से उसकी मानसिक स्थिति व्याकुल थी, यह बात भी सामने आ रही है।
बिरलाग्राम थाना प्रभारी जितेंद्र पाटीदार ने बताया कि नवविवाहिता के मायका पक्ष को भी सीसीटीवी फूटेज दिखाए गए है। मामले से जुड़ी डायरी को सीएसपी कार्यालय भेजा गया है, क्योंकि आगे की जांच सीएसपी कार्यालय के माध्यम से होगी।
चाचा की मौत पर भतीजी ने किया अंतिम संस्कार
नागदा। जवाहर मार्ग निवासी सतीश चौहान (64) का बुधवार को निधन हो गया। उनकी चार भतीजी संगीता जैन, सरिता जैन, सोनिया और भारती चौहान ने मुखाग्नि देकर अंतिम संस्कार किया। सतीश चौहान लगभग 20 साल से रणछोड़ मालानी के मकान में किराए से निवासरत थे। वह अविवाहित थे और बीमार थे। उनकी इच्छा थी कि बड़े भाई स्व. सुधीर चौहान की बेटिया ही उनका अंतिम संस्कार करे।










