Advertisement

कोर्ट पेशी से लौट रहे पिता पुत्र पर हमला

उज्जैन। कोठी रोड पर सिंहस्थ मेला कार्यालय के सामने 59 साल के एक शख्स और उनके बेटे पर चार अज्ञात युवकों ने हमला कर दिया। चलती बाइक से गिरने पर पिता-पुत्र को चोट भी आई है। जाते-जाते युवक जान से मारने की धमकी भी दे गए।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

यह वाकया शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे का है। मारपीट की घटना गुदरी चौराहा निवासी श्याम चौरसिया और उनके बेटे अक्षत के साथ हुई है। दोनों ही न्यायालय में लंबित एक मामले में पेशी के बाद वापस घर लौट रहे थे। मेला कार्यालय के सामने दो मोटरसाकिलों पर सवार चार युवक इनके पास आए और धक्का देकर चलती मोटरसाइकिल से इन्हें गिराने के बाद मारपीट शुरू कर दी।

 

चारों ही युवकों अनजान थे। पुलिस के सामने पीडित ने आशंका जताई है कि जिस शख्स के खिलाफ वे कोर्ट में केस लड़ रहे है, उसने ही इन गुंडो को सुपारी देकर भेजा था। हालांकि पहचान स्पष्ट नहीं होने की वजह से पुलिस ने फिलहाल अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।

Advertisement

Related Articles