भस्मार्ती में शामिल हुए तेलुगु फिल्म स्टार श्रीकांत और भूपाल राजू, पूजन भी किया

उज्जैन। दक्षिण भारतीय सिनेमा के अभिनेता एम. श्रीकांत और भूपाल राजू मंगलवार को महाकाल के दरबार पहुंचे। सादगी और अभिनय के लिए पहचाने जाने वाले श्रीकांत ने तड़के होने वाली भस्मार्ती में शामिल हुए और भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया। अभिनेता श्रीकांत व भूपाल तड़के 4 बजे मंदिर परिसर पहुंचे थे। वे नंदी हॉल में बैठकर भगवान शिव की आराधना करते नजर आए। आरती के दौरान वे पूरी तरह भक्ति भाव में डूबे रहे। आरती के बाद उन्होंने नंदी जी का पूजन किया और गर्भगृह की देहरी से नमन कर बाबा महाकाल के दर्शन किए। पंडितों के सान्निध्य में उन्होंने मंत्रोच्चार के साथ भगवान को जल भी अर्पित किया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
125 से अधिक फिल्मों में कर चुके हैं काम
मेका श्रीकांत तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम हैं। 125 से अधिक फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके श्रीकांत फिल्म विरोधी के निर्माता भी रहे हैं। इसी तरह श्रीकांत राजू भी तेलुगु फिल्मों के चर्चित कलाकार हैं। दर्शन के उपरांत महाकाल मंदिर समिति की ओर से इंजीनियर शिवाकांत पांडेय द्वारा उनका विधिवत सम्मान किया गया। मीडिया से चर्चा में उन्होंने कहा महाकाल के दर्शन कर अद्भुत शांति की अनुभूति हुई। मैं सभी श्रद्धालुओं से अपील करता हूं कि वे एक बार यहां आकर भस्मार्ती जरूर देखें, इसका अनुभव वाकई अद्भुत है।










