हमारी अधूरी कहानी…. इंस्टाग्राम पर रील डाल 30 फीट ऊंचे ब्रिज से युगल ने लगाई छलांग

खाचरौद के चांपाखेड़ा के रहने वाले थे, दो दिन से घर से लापता थे, सुबह लोगों ने देखी लाशें
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
पुल पर लावारिस हालत में मिली बाइक

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। खाचरौद के नजदीक ग्रामीण इलाके के एक युवक और युवती ने उज्जैन पहुंचने के बाद देवास-बदनावर हाइवे पर स्थित शिप्रा नदी के 30 फीट ऊंचे ब्रिज से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली है। बुधवार की सुबह इन दोनों की लाश नदी तल से बरामद की गई है। सुबह दोनों के शव की पहचान के बाद पुलिस अधिकारियों के जरिए इनके परिवार के सदस्यों को घटना की सूचना दी गई। युवक के इंस्टाग्राम पर मिस यू और रोने वाला इमोजी लगाकर ‘रंग बेनूर था, जब तू न करीब था… हमारी अधूरी कहानी…’ गाना जोड़ा गया था।
यह घटना तपोभूमि चौराहे से चंदेसरी के बीच शिप्रा नदी ब्रिज पर हुई। सुबह करीब 8 बजे राहगीरों ने नदी के ब्रिज पर एक मोटरसाइकिल को लावारिस खड़े देखा तो आशंका हुई। नीचे नदी तल में देखने पर पत्थरों पर एक युवक और युवती पड़े हुए थे। तत्काल ही पुलिस को इसकी सूचना दी गई। नागझिरी और नानाखेड़ा दोनों ही थानों के पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम जब यहां आई तब स्पष्ट हुआ कि दोनों की ही मौत हो चुकी है। मोटरसाइकिल नंबर के आधार पर इनकी पहचान की गई। युवक का नाम अर्जुन पिता कचरूलाल बोड़ाना (21) और युवती का नाम डॉली पिता मांगीलाल चंद्रवंशी (16) है। दोनों ही खाचरौद के नजदीक चापाखेड़ा गांव के रहने वाले थे।
मौत से पहले इंस्टाग्राम पर डाला स्टेटस
अर्जुन ने मौत से पहले इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टेटस भी अपलोड किया था। इस स्टेटस में अर्जुन और डॉली दोनों ही शिप्रा नदी के ब्रिज पर खड़े दिखाई दे रहे है। स्टेटस में स्क्रीन पर मिस यू और रोने वाला इमोजी लगाकर ‘रंग बेनूर था, जब तू करीब था… हमारी अधूरी कहानी…’ गाना जोड़ा गया था। जिस स्थान पर यह वीडियो बनाया गया, वहीं से दोनों के शव मिले है। मौके के हालात देखकर लगभग यह लग रहा है कि दोनों ने ही प्रेम-प्रसंग में विफल होने पर पहले चूहामार खाई इसके बाद नदी के पुल से छलांग लगा दी।
दोनों दो दिन से लापता थे दोनों
अर्जुन और डॉली दोनों ही सोमवार शाम से चापाखेड़ा से लापता थे। खाचरौद एसडीओपी आकांक्षा बिछोटे के मुताबिक नाबालिग के परिजन थाने पर गुमशुदगी दर्ज कराने पहुंचे भी थे। सुबह जैसे ही दोनों के साथ हुई घटना की जानकारी लगी, तत्काल ही इनके परिजनों को सूचना दी गई और उन्हें साथ लाकर शिनाख्त कराई गई।
बैग से मिले चूहामार के पैकेट
अर्जुन बड़े भाई की बाइक मांग कर लाया था। इस मोटरसाइकिल पर टंगे बैग से पुलिस को चूहामार दवा के चार पैकेट मिले हंै। इसके अलावा नदी तल में दोनों की लाशों के पास भी चूहामार दवा का खाली पैकेट पड़ा
मिला है।









