कार जलाने वाले मामले में ‘सुपारी’ की आशंका

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। देवास रोड स्थित एलपी भार्गव नगर में रहने वाले साड़ी कारोबारी नरेश वाधवानी की कार में रविवार-सोमवार की दरमियानी रात आग लगाने वाले दोनों आरोपियों की पहचान कर ली गई है। इनमें से एक को पुलिस ने गिरफ्त में भी ले लिया है लेकिन घटना की वजह अब तक साफ नहीं हो सकी है। इस बीच एसपी प्रदीप शर्मा ने मुख्य आरोपी की सूचना देने वाले को 10 हजार रूपए का इनाम देन की घोषणा की है। प्रकरण में आशंका है कि सुपारी देकर इस अपराध को अंजाम दिलाया गया हो।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
सतीगेट स्थित शहनाई वस्त्रालय के संचालक नरेश वाधवानी प्रापर्टी कारोबार से भी जुड़े है। एलपी भार्गव नगर में उनके घर के बाहर खड़ी कार को रविवार-सोमवार की दरमियानी रात अज्ञात युवकों ने आग लगा दी थी। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया जिसमें मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति कार का कांच फोड़कर उसमें आग लगाता दिखा जबकि दूसरा घटना का वीडियो बना रहा था। पुलिस ने इसी फुटेज के आधार पर जांच आगे बढ़ाई और आरोपियों का पूरा रूट ट्रेक किया।

इस वारदात को भेरवगढ़ में रहने वाले सावन लौट और उसके साथी हनी वाल्मीकि ने अंजाम दिया था। सावन के खिलाफ पहले से कई अपराध दर्ज है। पुलिस ने हनी वाल्मीकि को गिरफ्त में ले लिया है, सावन फिलहाल फरार है। सीएसपी माधवनगर दीपिका शिंदे के मुताबिक आरोपियों की पहचान तो स्पष्ट हो चुकी है लेकिन वारदात को अंजाम क्यों दिया गया यह फिलहाल साफ नहीं हो सका है। मुख्य आरोपी सावन के गिरफ्त में आने के बाद ही घटना की वजह साफ हो सकेगी। व्यवसायी नरेश धनवानी ने बताया कि वे सावन और हनी को पहचानते तक नहीं है, दोनों से किसी तरह का विवाद भी नहीं है। दोनों ने किसी अन्य व्यक्ति के कहने पर इस अपराध को अंजाम दिया है।









