पीएमश्री हेली पर्यटकों को मंदिर में मिलेगी वीआईपी दर्शन की सुविधा

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। भगवान महाकाल के दर्शन के लिए आने वाले पीएमश्री पर्यटन हेली सेवा के यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। अब हेलीकॉप्टर सेवा का लाभ लेने वाले पर्यटकों को मंदिर में कतार में नहीं लगना होगा, बल्कि उन्हें वीआई (प्रोटोकॉल) दर्शन की विशेष सुविधा दी जाएगी। मंदिर प्रशासक ने सोमवार को इसके आधिकारिक आदेश जारी कर दिए हैं। मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा संचालित इस सेवा के यात्रियों को समय की बाध्यता होती है। इसे देखते हुए उनके लिए पृथक प्रवेश और दर्शन की व्यवस्था की गई है। पर्यटकों को प्रोटोकॉल दर्शन के लिए निर्धारित 250 रुपए का शुल्क चुकाना होगा। इसके अलावा, इन यात्रियों को भस्म आरती दर्शन में भी विशेष सुविधा प्रदान की जाएगी।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
पर्यटन क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगी योजना
20 नवंबर से शुरू हुई पीएमश्री हेली सेवा के माध्यम से श्रद्धालु उज्जैन से ओंकारेश्वर, पचमढ़ी और बांधवगढ़ जैसे धार्मिक व प्राकृतिक स्थलों की यात्रा कर रहे हैं। योजना शुरू होने के बाद से ही यात्रियों का रुझान काफी बढ़ा है।










