प्लॉट पर कब्जे के विवाद में पड़ोसी ने मारी सिर पर कुल्हाड़ी

उज्जैन। बडऩगर के नजदीक भोमलवास गांव में रहने वाले 30 साल के युवक पर पड़ोसी ने ही कुल्हाड़ी से हमला कर दिया है। घायल युवक की पत्नी और दो साल के बेटे को भी मारपीट में चोट लगी है। यह घटना मंगलवार शाम की है, घायल का नाम इसराइल पिता अब्बास है। उसकी पत्नी शाहीना और दो साल के बेटे को भी चोट आई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इसराइल ने पुलिस को बताया है कि गांव में ही उसका एक प्लॉट है जिस पर पड़ोसी धर्मेंद्र बागरी, उसके परिवार के सदस्य गजा, दिनेश और सिंधुबाई कब्जा करना चाहते थे। इन्हें कब्जा करने से रोकने की कोशिश की तो चारों ने एकमत होकर हमला कर दिया। बडऩगर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। एक अन्य घटना में अमलावदा कला गांव में रहने वाले किसान गुमानसिंह पिता भारतसिंह पर उसी के चचेरे भाई देपालसिंह, शंभु, वीरेंद्र और तकेसिंह ने लाठी से हमला कर दिया।

गुमानसिंह को सिर में चोट आई है। दोनों ही परिवारों के खेत की मेढ़़ एक ही है, आरोपी तकेसिंह मेढ़ पर बाइक चलाई थी। इस वजह से गुमानसिंह का पानी का पाइप क्षतिग्रस्त हो गया था। इसी वजह से दोनों परिवारों के बीच झगड़ा हुआ।









