Advertisement

वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने का आखिरी दिन आज

उज्जैन। स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) के तहत गुरुवार को वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने का आखिरी दिन है। इसके बाद नए नाम जुडऩे बंद हो जाएंगे। हालांकि, 14 फरवरी तक जिले के नो मैपिंग वाले 48हजार मतदाताओं की सुनवाई का काम जारी रहेगा। एसआईआर के दौरान एब्सेंट, शिफ्टेड, डेड और रिपीटेड एंट्री वाले वोटरों का नाम काटने के बाद उज्जैन जिले की सात विधानसभा क्षेत्रों में 14 लाख 58 हजार 150 मतदाता शेष बचे हैं। एसआईआर शुरू होने से पहले यह संख्या 15 लाख 96 हजार 103 थी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

हटाए गए मतदाता वह है, जो एब्सेंट, शिफ्टेट, डेड और रिपीटेड थे। 48 हजार से ज्यादा मतदाताओं की मैपिंग नहीं हो सकी थी, इनको नोटिस जारी कर दस्तावेज सत्यापन का काम जारी है। वेरिफिकेशन के बाद ही मतदाताओं के नाम सूची में बने रहेंगे। दस्तावेज पेश नहीं करने वाले मतदाताओं के नाम भी आगे लिस्ट से हटा दिए जाएंगे। फाइनल वोटर लिस्ट का प्रकाशन २१ फरवरी को होगा।

Advertisement

Related Articles