रेप के आरोपी का पुलिस ने निकाला जुलूस, जेल भेजा

उज्जैन। आगर रोड स्थित ढाबला रेहवारी में महिला के साथ दुष्कर्म करने वाले अपराधी का पुलिस ने बुधवार को घट्टिया में जुलूस निकाल दिया। भीड़ की पिटाई की वजह से वह ठीक से चल भी नहीं पा रहा था। उसे न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
आरोपी सेफू उर्फ शफी पिता मंजूर एहमद मंसूरी 40 साल घट्टिया का रहने वाला है। घट्टिया में ही वह आटा चक्की संचालित करता है। सेफू मंसूरी ने बुधवार की दोपहर एक आदिवासी महिला को लिफ्ट देने के बहाने मोटरसाइकिल पर बैठाया और उसे बरगलाकर रेहवारी तालाब के किनारे झाडिय़ों में ले गया। यहां उसके साथ दुष्कर्म किया। महिला द्वारा शोर मचाने पर आसपास लोग एकत्रित हो गए और उसे रंगे हाथों पकड़ लिया गया। घट्टिया थाने में उसके खिलाफ केस दर्ज होने के उपरांत उसे उसे पैदल ही पुलिस मौका तस्दीक के लिए लेकर गई थी। इसके बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।









