कार्रवाई… कार में हो रही स्मैक की डील, फिर एसटीएफ ने मारी दबिश

अंतर्राज्यीय गिरोह के तीन सदस्यों को किया गिरफ्तार, 410 ग्राम स्मैक सहित 2 लाख कैश, 5 मोबाइल और कार जब्त
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। एसटीएफ उज्जैन ने अवैध मादक पदार्थ स्मैक की खरीद-फरोख्त करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के तीन सदस्यों को लवखेड़ी हनुमान मंदिर से आगे घट्टिया की ओर नायरा पेट्रोल पंप के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपी कार में स्मैक की डील कर रहे थे लेकिन सफल हो पाते उससे पहले ने एसटीएफ पहुंच गई जिससे उनके मंसूबों पर पानी फिर गया। आरोपियों के पास से 410 ग्राम स्मैक जब्त की गई है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 41 लाख रुपए है।
इसके अलावा आरोपियों के पास से 2 लाख रुपए नकद, 2 आईफोन, 2 एंड्रॉयड और 1 की-पेड मोबाइल और के्रटा कार जब्त की गई है। जिसकी कीमत करीब 18 लाख रुपए बताई गई है। आरोपियों के नाम अभिषेक पिता चंद्रमोहन सोनकर (32 वर्ष) निवासी जबलपुर, जयदीप सिंह पिता दिलीपसिंह परिहार (47) निवासी आलोट (रतलाम) और अजय पिता बाबूलाल प्रजापति (21 वर्ष) निवासी जबलपुर हैं। जिनके खिलाफ प्रकरण दर्ज कर पूछताछ की जा रही है। इस कार्रवाई में एसटीएफ उज्जैन की टीम में उप पुलिस अधीक्षक योगेंद्र सिंह यादव, कार्यवाहक निरीक्षक राय सिंह गुंडिया, कार्यवाहक उनि. देवेंद्र सिंह कुशवाह और अन्य अधिकारी शामिल रहे।
जेल में हुई थी बातचीत
मुख्य आरोपी जयदीप सिंह परिहार वर्ष 2011 में जबलपुर जेल में एक प्रकरण में बंद था। तब एक साथी के माध्यम से उसकी अजय प्रजापति और अभिषेक सोनकर से बातचीत शुरू हुई जिसके बाद यह तीनों मिलकर डील करने लगे।
सरहदी इलाकों में करते थे डील
आरोपी सरहदी इलाकों जहां आवाजाही कम रहती हो, ऐसी जगह पर डील करते थे। फिलहाल इनसे पूछताछ कर इनके कनेक्शन खंगाले जा रहे हैं। कुछ टीम अलग-अलग स्थानों पर गई है और टेक्निकल सेल की मदद से रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं।
तीनों आदतन अपराधी
मुख्य आरोपी जयदीप सिंह परिहार के खिलाफ जबलपुर में ही एनडीपीएस एक्ट में दो प्रकरण दर्ज हैं। इसके अलावा अभिषेक सोनकर के खिलाफ जबलपुर, मंडल और जलगांव (महाराष्ट्र) और बैंगलुरु (कर्नाटक) में केस दर्ज हैं।









