अरिजीत का प्लेबैक सिंगिंग से संन्यास

नईदिल्ली, एजेंसी। बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायक, संगीतकार अरिजीत सिंह ने मंगलवार को प्लेबैक सिंगिंग से संन्यास का ऐलान कर दिया। उन्होंने बताया कि वह प्लेबैक सिंगर के तौर पर अब कोई नया असाइनमेंट नहीं लेंगे। उनके इस ऐलान से संगीत प्रेमी खासे हैरान हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
Advertisement
रिपोर्ट के अनुसार, अरिजीत ने प्लेबैक सिंगिंग से दूर जाने का फैसला ऐसे समय लिया है, जब वह हिंदी सिनेमा के सबसे प्रसिद्ध आवाजों में से एक और अपने करियर के शिखर पर थे। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में कहा कि नमस्ते, सभी को नया साल मुबारक हो। मैं आप सभी को इतने सालों तक सुनने वालों के तौर पर इतना प्यार देने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि मैं अब प्लेबैक कलाकार के तौर पर कोई नया काम नहीं लूंगा।
Advertisement









