सर्दियों में शॉल कैरी करने के बेस्ट स्टाइल्स

सर्दियों के मौसम में वॉर्डरोब में गर्म कपड़ों का ढेर हो जाता है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि स्टाइल से समझौता किया जाए. अक्सर लोग जैकेट और स्वेटर पहनकर ही काम चला लेते हैं, जबकि एक खूबसूरत शॉल आपका पूरा लुक बदल सकती है.. शॉल न सिर्फ शरीर को गर्म रखती है बल्कि हर आउटफिट चाहे साड़ी हो, सूट हो या वेस्टर्न ड्रेस को एलीगेंट टच देती है. बस इसे सही तरीके से कैरी करने की जरूरत है. तो आइए आज हम आपको सर्दियों में शॉल कैरी करने के बेस्ट और आसान स्टाइल्स बताते हैं, जिन्हें अपनाकर आप हर मौके पर फैशनेबल और ग्रेसफुल दिख सकती हैं.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अगर ऑफिस पार्टी, कोई फॉर्मल फंक्शन या फिर ब्रंच डेट है, तो शॉल को एक कंधे पर डालकर कमर में बेल्ट लगा लें. इससे आपका लुक मॉडर्न और एथनिक दोनों लगेगा. यह स्टाइल आउटफिट में स्ट्रक्चर भी देता है और शॉल टिककर रहती है.
अगर आप साड़ी पहन रही हैं और ठंड से बचना चाहती हैं तो शॉल को साड़ी के पल्लू की तरह स्टाइल करें. शॉल को एक कंधे पर रखें और आगे की तरफ दोनों हाथों पर हल्के से पकड़ लें. भारी या रंग-बिरंगी शॉल इस स्टाइल में बेहद खूबसूरत लगती है.
जैकेट के ऊपर शॉल लेना एक सिंपल लेकिन ग्लैमरस तरीका है. यह आपके लुक को स्टाइलिश बनाता है और ठंड से एक्स्ट्रा बचाव भी करता है. खासकर लंबी शॉल या स्टोल इस स्टाइल में ज्यादा अच्छे लगते हैं.
अगर आप सिल्क साड़ी या किसी भी पार्टी वियर आउटफिट में बाहर जा रही हैं, तो शॉल को बस कंधों पर ओपन रख दें. शॉल का रंग अगर साड़ी के बॉर्डर या ब्लाउज़ से मैच करे तो लुक और भी एलिगेंट दिखता है. यह एक बेहद रॉयल और ग्रेसफुल ड्रेपिंग स्टाइल है.
नॉर्मल लेकिन खूबसूरत स्टाइल के लिए शॉल को गर्दन के चारों ओर हल्के से लपेटें और दोनों सिरों को आगे छोड़ दें. यह रोजमर्रा के लिए परफेक्ट है. चाहे कॉलेज जाना हो या मार्केट, इससे लंबी और हल्की शॉल इस तरह बहुत प्यारी दिखती हैं.
इसमें आप शॉल को एक ही कंधे पर पूरी तरह फैला कर डालती हैं और दूसरा सिरा पीछे छोड़ती हैं. यह स्टाइल सूट, साड़ी और लहंगे सबके साथ चल जाता है. खास अवसरों और पारिवारिक फंक्शन्स के लिए परफेक्ट है.









