नैवेद्य लोक… जहां सजेगी जायकों की महफिल

56 दुकानों की तर्ज पर बनी 34 दुकानें
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
फिलहाल फिनिशिंग टच दिया जा रहा
उज्जैन शहर के लोगों और देशभर से यहां आने वाले पर्यटकों को जल्द ही नई सौगात मिलने जा रही है। उज्जैन विकास प्राधिकरण (यूडीए) द्वारा नानाखेड़ा क्षेत्र में सी-21 मॉल के समीप बड़ा फूड झोन ‘नैवेद्य लोक’ जल्द शुरू होने वाला है जिसे इंदौर के ‘छप्पन’ की तर्ज पर बनाया गया है। यहां खाने पीने की 34 दुकानें होंगी। वर्तमान में नैवेद्य लोक का काम अंतिम चरण में है। लाइटिंग और अन्य छोटे-कामों को खत्म फिनिशिंग टच दिया जा रहा है ताकि जल्द इसका उद्घाटन किया जा सके।
अक्षरविश्व न्यूज|उज्जैन। यह पहला फूड झोन है जिसे करीब 7 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया गया है। इसके शुरू होते ही शहरवासियों के साथ भगवान महाकाल के दर्शन करने आने वाले पर्यटकों को अलग-अलग स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद एक ही जगह मिल सकेगा। इस फूड जोन में व्यापार-व्यवसाय का मौका तो मिलेगा ही लोगों को रोजगार भी मिल सकेगा
। यह नो व्हीकल जोन होगा जिसमें वाहनों की एंट्री पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी। इसके आसपास पार्किंग रहेगी। बच्चों एवं महिलाओं के बैठने के लिए व्यवस्था के साथ ओपन स्पेस भी रहेगा। इंदौर की 56 दुकानों की तर्ज पर ही इसका संचालन किया जाएगा। आपको बता दें कि इसका भूमिपूजन 9 सितंबर 2023 को उच्च शिक्षा मंत्री एवं वर्तमान में सीएम डॉ. मोहन यादव ने किया था।
यह भी रहेगा खास
नैवेद्य लोक में सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया है। यहां चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं ताकि हर गतिविधि को कैद किया जा सके। इसके अलावा स्पीकर भी लगाए गए हैं।
दुकानों के आगे जो नंबर डाले गए हैं, उन्हें हिंदी के साथ इंग्लिश में भी लिखा गया है ताकि सभी को पढऩे में आसानी हो।
एक जगह मिलेगी खानपान की सामग्री
नानाखेड़ा क्षेत्र अब पूर्ण रूप से व्यवसायिक क्षेत्र के रूप में विकसित हो चुका है। इसमें फूड झोन का निर्माण होने से शहरवासियों के अलावा देशभर से आने वाले लोगों को एक ही जगह पर कई तरह की खाने-पीने की सामग्री मिल सकेगी। यहां शुद्ध और सात्विक व्यंजन मिलने से पर्यटकों के मन में शहर की छवि भी अच्छी बनेगी।
पांच कैटेगरी में दुकानें
यूडीए के सब इंजीनियर सुनील नागर ने बताया कि यहां बनी दुकानें जगह के मुताबिक पांच कैटेगरी में बनाई गई हैं। कुछ दुकान 8 बाय 14 , कुछ 7 बाय 7 की हैं तो दो दुकानें 8 बाय 14 से बड़ी हंै, इस तरह पांच कैटेगरी में शॉप्स बनी हैं। यहां पहले शराब दुकान संचालित की जाती थी और नगर निगम का सुलभ शौचालय भी था जिसे तोडक़र नया बनाकर दिया जिससे काम में देरी हुई।
काम पूरा हो चुका है
नैवेद्य लोक का काम उज्जैन विकास प्राधिकरण की तरफ से पूरा हो चुका है, अब कुछ भी काम शेष नहीं है। इसका शुभारंभ कब होगा, इस संंबंध में सीईओ सर ही बता सकेंगे।- कुलदीप रघुवंशी, कार्यपालन यंत्री, यूडीए









