बिहार से आए दंपत्ति होटल का नाम भूले, पुलिस ने 30 मिनट में ढूंढ निकाला

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। महाकाल पुलिस लगातार अपनी ड्यूटी के अलावा देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं का सहारा बनी हुई है। चाहे अपनों से बिछड़े लोगों को मिलवाना हो या फिर होटल ढूंढवाना हो, पुलिस हर कदम पर श्रद्धालुओं के साथ खड़ी नजर आती है। ऐसा ही ताजा मामला बिहार के गया से भगवान महाकाल के दर्शन करने आए श्रद्धालु मदन सिंह और उनकी पत्नी के साथ हुआ।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दंपत्ति होटल का नाम भूल गए जिसके चलते वह शुक्रवार को चार घंटे तक परेशान होते रहे। जब उनके होटल नहीं मिला तो उन्होंने महाकाल थाने पहुंचकर अपनी परेशानी बताई जिसके बाद टीआई गगन बादल ने उनकी हरसंभव मदद करते हुए एएसआई चंद्रभानसिंह चौहान को उनकी सहायता करने का जिम्मा सौंपा। इसके एएसआई चौहान ने अपनी टीम के साथ मिलकर महज 30 मिनट में होटल ढूंढकर श्रद्धालुओं को वहां पहुंचा दिया। होटल पहुंचकर दंपत्ति के चेहरे पर मुस्कान आ गई और उन्होंने महाकाल थाना पुलिस को धन्यवाद दिया।









