Advertisement

हनी ट्रेप का खेल…. एक के खिलाफ एफआईआर, दूसरी को मिली चेतावनी

पुलिस ने झूठी शिकायतों में लिप्त महिलाओं की अलग से फाइल तैयार करना शुरू किया

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। हनी ट्रेप ब्लैकमेल और झूठी शिकायतों के बाद रुपए की वसूली। महानगरीय तर्ज पर होने वाले इस तरह के अपराध अब शहर में भी होने लगे हैं। खास बात यह है कि महिलाएं इस तरह के अपराध को अंजाम दे रही हैं। हाल ही में दो ऐसे मामले पुलिस के पास पहुंचे। इसमें एक महिला के खिलाफ झूठी शिकायत दर्ज करवाने का केस दर्ज किया गया और दूसरी महिला के खिलाफ जांच शुरू की गई। इन मामलों के सामने आने के बाद अब पुलिस ने झूठी शिकायतें कर अवैध वसूली में संलिप्त महिलाओं की अलग ही फाइल तैयार करना शुरू कर दिया है।

पहले थानों में पहुंचकर शिकायत करना, खुद को अबला और प्रताडि़त बताना,फिर अधिकारियों पर दबाव बनाकर केस दर्ज करवाना और इसके बाद कोर्ट में पहुंचकर आरोपी से समझौता कर लेना। इसके एवज में तगड़ी रकम वसूल करना, इस तरह के अपराध को अंजाम देने वाली महिलाओं के लिए एसपी प्रदीप शर्मा के निर्देश के बाद महिला थाने में अलग से कुंडली लिखी जा रही है। महिला थाना प्रभारी लीला सोलंकी के मुताबिक शहर में महिलाओं द्वारा की जाने वाली ऐसी कई शिकायतें सामने आई हैं जिनमें जांच के उपरांत शिकायतें झूठी पाई गईं। महिला शिकायतकर्ता है लिहाजा संवेदनशील होकर उनकी शिकायतों को गंभीरता से भी लेना पड़ता है लेकिन जब शिकायत झूठी निकल जाती है तो कई बार कार्रवाई रोकना भी पड़ती है। महिला थाना प्रभारी ने बताया कि झूठी शिकायतों को हथियार बनाकर बाद में समझौता कर लेने वाली आदतन शिकायतबाज कुछ महिलाओं को चिह्नित किया है। इनका सारा रिकॉर्ड अलग फाइल में रखा जाएगा ताकि भविष्य में यदि फिर से इनके द्वारा कोई शिकायत की गई तो उसकी दो तरफा जांच की जा सके।

Advertisement

ऐसा भी होता है

गोपाल मंदिर पर ठेला लगाने वाली एक महिला ने खाराकुआं थाने में पदस्थ होमगार्ड सैनिक उमेश भावसार के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई कि उसने रुपए की अवैध मांग की और नहीं देने पर अपने साथी अन्य होमगार्ड सैनिक के साथ मिलकर ठेला पलट दिया। सैनिक ने इस शिकायत के खिलाफ कोर्ट में परिवाद लगाया। कोर्ट के आदेश पर जांच हुई तो पता चला कि महिला ने जिस वक्त घटना का होना बताया है उस वक्त सैनिक भावसार इंदौर रोड प्रशांतिधाम पर ड्यूटी कर रहा था। कोर्ट के आदेश पर महिला के खिलाफ झूठी शिकायत करने का अपराध दर्ज किया गया है। यही महिला इसी सैनिक के खिलाफ पूर्व में भी दुष्कर्म का अपराध दर्ज करवा चुकी है।

Advertisement

जयपुर से एक युवक महाकाल दर्शन करने आया था। महाकाल क्षेत्र में फूल प्रसाद बेचने वाली एक महिला उससे मिली। प्रसाद दी, इसके बाद उसे प्रलोभन दिया कि अकेले हो..मेरे घर ही ठहर जाओ। इस तरह उसे झांसे में लिया और अलग-अलग अवधि में दो से तीन बार उज्जैन बुलाया। इसके बाद जयपुर निवासी युवक के खिलाफ शिकायती आवेदन लेकर महिला थाने पहुंच गई। बताया- मेरे साथ उसने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया है। यही महिला पूर्व में भी जीवनसिंह नामक एक शख्स के खिलाफ इसी तरह की एफआईआर दर्ज करवा चुकी थी। ताजा शिकायत की जांच के लिए पुलिस ने जब जयपुर में रहने वाले युवक को बुलाया तो पता चला कि महिला उसे ब्लैकमेल कर पहले ही 50 हजार रुपए वसूल चुकी है। युवक बदनामी के डर से एफआईआर दर्ज करवाने से बच रहा था लिहाजा पुलिस ने महिला को चेतावनी देकर छोड़ दिया।

Related Articles