लुटेरी दुल्हन सहित तीन पकड़ाए, पुलिस ने जेल भेजा

मुख्य आरोपी फरार
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन। शादी के नाम पर धोखा देने वाली अंतर्राज्यीय गैंग का पर्दाफाश करते हुए लुटेरी दुल्हन और उसके दो साथियों को भाटपचलाना पुलिस ने गिरफ्त में लिया है। इनमें से लुटेरी दुल्हन और उसके एक साथी को फरियादी ने ही पकड़कर पुलिस को सौंपा, जबकि तीसरे को पुलिस ने भोपाल से गिरफ्तार किया। शुक्रवार को सभी को कोर्ट में पेश किया जहां से इन्हें जेल भेज दिया गया। मुख्य आरोपी फरार है जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।
पुलिस ने बताया कि 29 जनवरी को फरियादी दिलीप धानुका निवासी ग्राम मसवाडिया ने भाटपचलाना थाने में दर्ज करवाई रिपोर्ट में बताया कि उसकी शादी के लिए घरवाले लड़की की तलाश कर रहे थे। इसी दौरान मुकेश पिता भेराजी धानुका निवासी ग्राम सरवना और लखन बलाई ने उसकी पहचान पायल पिता राकेश क्षारिया निवासी भोपाल से करवाई। शादी के एवज में तीनों ने 1.40 लाख रुपए की मांग की। इसमें से फरियादी दिलीप ने 90 हजार रुपए कैश दिए और शेष राशि बाद में देने का समझौता हुआ।
19 जनवरी को ग्राम गजनीखेड़ी में दिलीप और पायल की शादी हो गई। शादी के मात्र 8 से 10 दिनों के अंदर ही पायल लगातार रुपए की मांग करने लगी। इस पर दिलीप को शक हुआ और उसने रुपए नहीं दिए तो 29 जनवरी को मौका पाकर पायल अपने साथी मुकेश धानुका के साथ घर से फरार हो गई जिसे फरियादी दिलीप और परिजनों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया, जबकि इनके तीसरे साथी जुनैद उर्फ अमन पिता युसूफ खान निवासी सुजानगढ़ (राजस्थान) को पुलिस ने भोपाल से गिरफ्तार किया। शुक्रवार को तीनों को कोर्ट में पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया।
इनका कहना: लुटेरी दुल्हन और उसके साथियों को शुक्रवार कोर्ट में पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया है। मुख्य आरोपी फरार है जिसकी तलाश जारी है।
सतेंद्रसिंह चौधरी, टीआई
थाना भाटपचलाना
पहले भी लगा चुके चूना
पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि पायल और उसके साथी पहले भी अन्य लोगों को शादी के नाम पर चूना लगा चुके हैं। कहां-कहां इन्होंने इस तरह से वारदात को अंजाम दिया, इसका पता लगाया जा रहा है। वहीं, खाचरौद के आगे ग्राम उमरनाका का रहने वाला गैंग का मुख्य आरोपी लखन फरार है जिसकी तलाश जारी है। लखन ही भोपाल में इनके साथ जुड़ा था।









