ट्रेन से उड़ाया लैपटॉप और आईपैड

उज्जैन। ट्रेन में मीठी नींद यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बनती जा रही है। ऐसी ही एक वारदात दौंड-इंदौर एक्सप्रेस में हुई जहां सूरत से इंदौर आ रहे यात्री का लैपटॉप बैग अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गया जिसमें लैपटॉप, आईपोड था।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जीआरपी एसआई बीएस कुशवाह ने बताया सूरत के रहने वाले रिची रिचर्डसन इंदौर-दौंड एक्सप्रेस से सूरत से इंदौर आ रहे थे। वह एसी कोच पी-4 में सवार थे। सफर के दौरान उन्हें नींद आ गई, इसी दौरान उनका लैपटॉप बैग अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गया। देवास से ट्रेन निकले के कुछ समय बाद रिची की नींद खुली तो उनका बैग नदारद था। उन्होंने आसपास तलाश किया लेकिन कुछ पता नहीं चला। उज्जैन पहुंचने पर उन्होंने जीआरपी थाने में उन्होंने रिपोर्ट दर्ज करवाई। बैग में लैपटॉप के अलावा आईपोड भी था जिसकी कीमत 1.24 लाख रुपए बताई गई है।









