कॉलेज के निकली छात्रा का सुराग लगा, अपहरण हुआ था आरोपी के परिजन जेल में

By AV NEWS

अक्षरविश्व न्यूज:उज्जैन। इंगोरिया थाना क्षेत्र की रहने वाली कॉलेज की छात्रा के लापता होने का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है। उसका अपहरण हुआ था। पुलिस ने आरोपी के साथ उसे सहयोग देने वाले परिजन को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। गौरतलब है कि छात्रा २४ दिसंबर को कॉलेज जाने के लिए घर से निकली थी, लेकिन वह शाम तक घर नहीं लौटी।

परिवार के परेशान हुए और उसकी तलाश में जुट गए। जब कहीं पता नहीं चला तब इंगोरिया पुलिस को उसके लापता होने की जानकारी दी। पुलिस ने गुमशुदगी का केस दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस को ४ जनवरी को पता चला कि छात्रा धार में आयुष के साथ है। पुलिस की एक टीम उसकी बरामदगी के लिए रवाना हुई।

आयुष को पता चल गया कि पुलिस को उसके बारे में जानकारी मिल गई है। वह छात्रा को छोड़ कर फरार हो गया। पुलिस छात्रा को इंगोरिया लाई और उससे पूछताछ की। उसने बताया कि गौतमपुरा में रहने वाले आयुष शर्मा ने नशीला पदार्थ खिला कर उसका अपहरण किया था। इस मामले में उसके परिवार के लोग भी शामिल थे। पुलिस ने छात्रा के बयान के बाद धरपकड़ शुरू की और धार के पास एक गांव से आयुष, उसके माता-पिता और भाई बहन को हिरासत में ले लिया। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

Share This Article