इंदौर के सरकारी अस्पताल एमवायएच में सोमवार सुबह एक मरीज ने पेड़ से लटककर फांसी लगा ली है। घटना अस्पताल की पार्किंग के नजदीक की है। फिलहाल पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतारकर परिजनों को सूचना दे दी है। मृतक की पहचान सोनकच्छ (देवास) निवासी लक्ष्मण के पुत्र महेश (32 साल) के रूप में हुई है। वह 15 अप्रैल को इंदौर में इलाज कराने आया था।
पुलिस के मुताबिक घटना सोमवार सुबह करीब 8 बजे की है।पुलिस ने बताया कि शव को नीचे उतारकर उसकी तलाशी ली गई। उसकी जेब से उपचार के पर्ची मिली। पर्ची में उसके भाई किशोर का मोबाइल नंबर लिखा था। उसी आधार पर उसे सूचना दे दी गई है।
आत्महत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चला है।एमवायएच चौकी के सहायक उप निरीक्षक भारतसिंह परिहार ने बताया कि उसकी बीमारी के बारे में अभी पता नहीं चला है। परिवार के इंदौर आने के बाद पूछताछ की जाएगी। शव को फिलहाल पीएम रूम में रखवा दिया गया है।