अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:त्रिवेणी विहार में रहने वाली छात्रा को परिचित युवक बात करने के बहाने बाइक पर बैठाकर होटल ले गया और धमकी देकर दुष्कर्म किया।
नीलगंगा पुलिस ने बदमाश के खिलाफ धारा 376 का केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि छात्रा अपने घर से कोचिंग के लिये निकली तभी रास्ते में उसे नानी के गांव निपानिया सुनार थाना पानबिहार में रहने वाला रोहित पिता नानूराम बोडा मिला। रोहित ने छात्रा को बात करने के बहाने अपनी बाइक पर बैठाया व राधारानी होटल ले गया।
वहां रोहित ने धमकाकर छात्रा से दुष्कर्म किया व बाद में उसे वापस बाइक पर बैठाकर कोचिंग छोड़ आया। रोहित ने छात्रा को धमकी भी दी कि किसी को बताया कि तेरे मां बाप को जान से खत्म कर दूंगा। छात्रा ने घर लौटकर परिजनों को आपबीती सुनाई और केस दर्ज कराया।