विजयनगर क्षेत्र स्थित एक होटल में सोमवार शाम एक युवती ने 100 डायल कर पुलिस सहायता बुलाई। युवती ने आरोप लगाया कि उसे नौकरी का झांसा देकर भोपाल से इंदौर लाया गया और होटल के कमरे में उसके साथ दुष्कर्म किया गया। शिकायत पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया और उसके विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।पुलिस के अनुसार, युवती मूलतः भोपाल की निवासी है और वहां नौकरी की तलाश में थी। इसी दौरान उसकी पहचान धनसिंह रघुवंशी नामक व्यक्ति से हुई, जो भोपाल में रेस्टोरेंट व्यवसाय से जुड़ा है। आरोपी ने युवती को इंदौर में कॉल सेंटर में नौकरी दिलाने का झांसा दिया और इंटरव्यू के बहाने कार से भोपाल से इंदौर ले आया।
युवती के अनुसार, दिनभर शहर में घुमाने के बाद आरोपी ने होटल में रुकने का प्रस्ताव दिया और थोड़ी देर आराम करने की बात कहकर एक कमरा लिया। वहां उसने युवती को जूस पिलाया, जिससे उसे चक्कर आने लगे और वह बेहोश हो गई। होश में आने पर उसे महसूस हुआ कि उसके साथ दुष्कर्म किया गया है।जब युवती ने पुलिस को बुलाने की बात कही तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद युवती कमरे से बाहर निकलकर दरवाजा बंद कर दिया और 100 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर थाने भेजा।