अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। योग गुरु बाबा रामदेव के गुरु आचार्य प्रद्युम्न महाराज ने बुधवार को भगवान महाकाल के दर्शन किए। उन्होंने नंदी हॉल में बैठकर ध्यान भी लगाया। इसके पश्चात श्री महाकाल मंदिर प्रबंध समिति की ओर से अभिषेक शर्मा द्वारा स्वामी जी का सम्मान किया गया।
चांदी छत्र भेंट किया: इधर, नईदिल्ली से आईं भगवान महाकाल की भक्त सिमरन द्वारा भगवान महाकाल मंदिर को चांदी का छत्र भेंट किया गया जिसका वजन लगभग 1081 ग्राम है। इस पर मंदिर समिति ने दानदाता को विधिवत रसीद प्रदान करते हुए उनका सम्मान किया।