एडीजी, डीआईजी, एसपी देर रात निकले थाने देखने

एडीजी ने नीलगंगा थाना शिफ्ट प्रोसेस और चिंतामन थाने की जमीन देखी

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

उज्जैन। पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देश पर प्रदेश भर के आईपीएस अफसर उनकी रेंज के थाना क्षेत्रों का देर रात निरीक्षण करने निकले। इसी के अंतर्गत उज्जैन संभाग के एडीजी उमेश जोगा ने रात 2 बजे नीलगंगा और चिंतामन थाने का औचक निरीक्षण किया वहीं डीआईजी नवनीत भसीन आगर व घट्टिया थाने गए व एसपी प्रदीप शर्मा ने नरवर थाना क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया।

एडीजी उमेश जोगा ने चर्चा में कहा कि यह पुलिस विभाग की प्रोसेस है। सभी अफसर समय समय पर अपनी रेंज के थानों, पुलिस पेट्रोलिंग आदि व्यवस्थाएं देखने के लिए सरप्राइज निरीक्षण करते हैं। पुलिस मुख्यालय भोपाल से मिले निर्देश के क्रम में संभाग के सभी आईपीएस अफसर देर रात थानों में निरीक्षण करने पहुंचे थे। एडीजी जोगा ने कहा कि रात 2 बजे नीलगंगा थाने का निरीक्षण किया। यहां स्टाफ मुस्तैद था। करीब एक घंटे तक थाने की लॉकअप, ड्यूटी में तैनात स्टाफ, थाना प्रभारी की जानकारी ली गई। स्टाफ से चर्चा में सामने आया कि शासन द्वारा प्रस्तावित रोप वे प्रोजेक्ट के अंतर्गत नीलगंगा थाने की बिल्डिंग प्रभावित हो रही है। संभवत: थाना शिफ्ट करना होगा। इसी के चलते हरिफाटक ब्रिज के पास स्थित पार्किंग की शासकीय जमीन पर नया थाना बनाने पर चर्चा हुई और मौके पर जाकर जमीन देखी। इसके बाद चिंतामन थाने का भी निरीक्षण किया गया। एडीजी जोगा ने बताया कि चिंतामन थाना वर्तमान में किराए की बिल्डिंग में संचालित हो रहा है। शासन द्वारा थाना भवन निर्माण के लिए जमीन आवंटित कर दी गई है। अब भवन निर्माण शुरू होना है।

निरीक्षण का यह था उद्देश्य
एडीजी जोगा ने बताया कि अफसरों को दिन में अपने अपने कार्यालय में काम होते हैं। रात को समय मिलता है। ऐसे में थानों का निरीक्षण करने निकलते हैं। निरीक्षण का उद्देश्य थाने पहुंचने वाले आमजन को सुविधा, पुलिस का उचित व्यवहार, सहानुभूति पूर्वक कार्रवाई आदि देखना है। एडीजी ने बताया कि पिछली बार देवास में निरीक्षण किया था। वहां ट्रक कटिंग के अपराध की जानकारी मिली थी। पूरे मार्ग पर स्वयं जाकर निरीक्षण किया था।

कौन अधिकारी कहां पहुंचे
एडीजी, डीआईजी और एसपी के अलावा एएसपी वेस्ट गुरूप्रसाद पाराशर थाना घट्टिया, एएसपी इस्ट थाना खाराकुआं, सीएसपी माधव नगर नीलगंगा एवं देवासगेट, सीएसपी जीवाजीगंज, सीएसपी नानाखेड़ा चिंतामन, डीएसपी हेडक्वाटर थाना घट्टिया, एसडीओपी तराना माकड़ोन, एसडीओपी खाचरौद द्वारा थाना खाचरौद, एसडीओपी बडऩगर द्वारा बडऩगर व इंगोरिया व सीएसपी नागदा द्वारा थाना नागदा का निरीक्षण किया गया।

Related Articles