उज्जैन। प्रदेश में एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा देने एवं पर्यटन गतिविधियों में विविधता लाने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा लगातार चौथे साल स्काई डाइविंग फेस्टिवल का आयोजन किया गया। इस वर्ष उज्जैन में तीन माह के लिए पर्यटकों को 10 हजार फीट की ऊंचाई से छलांग लगाकर महाकाल की नगरी को देखने का रोमांचकारी अनुभव मिल सकेगा।
स्काई डाइविंग फेस्टिवल का शुभारंभ उज्जैन में दताना एयर स्ट्रिप पर किया गया। जिसमें महापौर मुकेश टटवाल, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, निगम सभापति कलावती यादव, कलेक्टरी नीरज कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा आदि शामिल हुए। स्काई डाइविंग करने का समय सुबह 8 से शाम 5 बजे रहेगा। उक्त जानकारी मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड के संयुक्त संचालक एसके श्रीवास्तव और सहायक संचालक केके सिंह ने दी।
मौसम बेहतर इसलिए उज्जैन का चयन
दताना एयरस्ट्रिप पर एडवेंचर लवर्स असमान में उडऩे के रोमांच का अनुभव कर पाएंगे। उज्जैन में पिछले साल बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे थे इसलिए उज्जैन का चयन किया गया है। इसके अलावा यहां एयर स्पेस खाली है और मौसम भी बेहतर रहता है।
स्काय डाइविंग करने का समय तीन स्लॉट में सुबह 8 बजे, 10 बजे और 11:30 बजे तक रहेगा। इसके लिए अभी से बुकिंग की शुरुआत भी हो चुकी है। अब तक करीब 100 एडवेंचर लवर्स ने बुकिंग करवाई है। बुकिंग डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट स्काय हाई इंडिया डॉट कॉम पर की जा सकती है।
आधुनिक और बेहद सुरक्षित होगी राइड
स्काय डाइविंग का संचालन डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) एवं यूनाइटेड स्टेट पैराशूट एसोसिएशन (यूएसपीए) द्वारा प्रमाणित संस्था स्काय हाई इंडिया द्वारा किया जा रहा है। स्काय डाइविंग में उपयोग किए जाने वाला एयरक्राफ्ट नागरिक विमानन निदेशालय से पंजीकृत है। संस्था द्वारा उच्चतम मानकों के साथ प्रशिक्षित स्काय डाइवर के सहयोग से स्काय डाइविंग करवाई जाएगी।